रायबरेली: जिले में मंगलवार को दो प्रवासी श्रमिकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. दोनों हाल ही में मुंबई से लौटे थे, जिनमे से एक युवक शहर के किला बाजार और दूसरा कहारों के अड्डे का रहने वाला है. जिले में दो नए कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय शर्मा ने की.
इन दोनों कोरोना मरीजों की 22 और 23 मई को सैंपलिंग की गई थी, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को आयी. जिसमें ये दोनों प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाये गये. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों मरीजों को इलाज के लिए कोविड-19 केयर सेंटर भेज दिया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जानकारी इकट्ठा करने में जुटा हुआ है.
जिले में अब तक 67 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, जिनमें 49 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. जबकि एक मरीज की मौत हो चुकी है. फिलहाल जिले में कोरोना के कुल 17 एक्टिव केस हैं.