रायबरेली: जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र के रालपुर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक किशोर गंगा नहाते समय डूब गया. किशोर के डूबने की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इसी बीच सूचना पर किशोर के परिजन भी मौके पर पहुंचे, लेकिन कई घंटे बीत जाने पर भी किशोर को पता नहीं चला. मौके पर किसी भी अधिकारी के न पहुंचने से परिजनों में आक्रोश है.
सरेनी थाना क्षेत्र के रालपुर के गंगा तट पर बसंतखेड़ा गांव निवासी किशोर शुभम नहाने के लिए गया था. अचानक से वह डूबने लगा. उसे डूबते देख चीख पुकार मच गई. मौके पर आस-पास के लोग पहुंचे, लेकिन तब तक वो डूब चुका था.
इसी बीच सूचना मिलते ही किशोर के परिजन भी मौके पर पहुंचे. कुछ पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे. आस-पास के लोगों ने किशोर की तलाश की, लेकिन कई घंटे की खोज के बाद भी किशोर का पता नहीं चला. वहीं मौके पर किसी भी अधिकारी के न पहुचने से लोगो में आक्रोश है.