रायबरेलीः डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कम्प मच गया जब लालगंज से साथियों के साथ पिकनिक मनाने गए एक किशोर डलमऊ पम्प कैनाल में डूबने लगा. सभी लड़के तो मौके से भाग गए लेकिन एक साथी के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने डूब रहे युवक को बाहर निकालकर सीएचसी डलमऊ पहुंचाया, लेकिन वहां मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि लालगंज निवासी वारिश शनिवार को अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने के लिए डलमऊ आया था. पास में बह रही डलमऊ पम्प कैनाल में नहाने के लिए वो कूद पड़ा और डूबने लगा. उसे डूबते देख उसके साथी मौके से भाग खड़े हुए, लेकिन एक साथी के शोर मचाने पर आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे नहर से निकाल कर डलमऊ सामुदायिक केंद्र ले गए लेकिन सीएचसी में मौजूद चिकित्सक डॉ. रेणु ने उसे मृत घोषित कर दिया. ये सुनते ही मौके पर पहुंचे परिजनों और उसके साथियों में शोक की लहर दौड़ गई और रोना पीटना शुरू हो गया.
सीएचसी डलमऊ की चिकित्सक डॉ. रेणु शुक्ला ने बताया कि एक मृत किशोर को लाया गया था, वह नहर में डूब गया था, जिससे उसकी मौत हो चुकी थी. किशोर लालगंज का रहने वाला था. पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है.