रायबरेलीः जिले के सरेनी थाना क्षेत्र में दुबई से लौटे युवक में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं. इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को होने पर युवक को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. साथ ही युवक का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.
मामला रायबरेली के सरेनी थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां का रहने वाला युवक शटरिंग लगाने का काम करता है. अभी 2 दिन पहले ही दुबई से लौटकर घर आया है. बताया जाता है कि युवक की तबीयत दुबई से ही खराब चल रही थी. परिजनों ने बताया कि उसे 5-6 दिन से बुखार के साथ-साथ खांसी आ रही थी.
इसे भी पढ़ें- रायबरेली : हजारों किसानों को नहीं मिल रहा पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ
घर वापस आने पर परिजनों ने इसकी सूचना डॉक्टरों को दी. सूचना मिलते ही मेडिकल टीम ने युवक को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया और उसका ब्लड सैंपल जांच के लिए भेज दिया. इस मामले पर जिला अस्पताल के डॉक्टर नवीन शर्मा ने बताया कि मरीज में कोरोना के लक्षण हैं या नहीं यह जांच रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा.