रायबरेली: सदर विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रहे अखिलेश सिंह की अंतिम यात्रा में भारी संख्या में समर्थकों का हुजूम उमड़ा. कई पार्टियों के नेता शवयात्रा में शामिल होने पहुंचे. स्थानीय प्रशासन के आला अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की.
बता दें कि पूर्व विधायक अखिलेश सिंह का आज मंगलवार सुबह तड़के चार बजे पीजीआई में निधन हो गया. वो कैंसर से पीड़ित थे. रूटीन चेकअप के लिए पीजीआई आए थे, जहां उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई. अखिलेश सिंह का इलाज सिंगापुर से भी चल रहा था.
यह भी पढ़े: रायबरेली: 5 बार विधायक रहे अखिलेश सिंह का निधन, PGI में ली अंतिम सांस