रायबरेली: जिले के खीरो थाना क्षेत्र अंतर्गत देवली गांव में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव का एक छात्र नहाने के लिए तालाब पर गया था और डूब गया. इस मामले की सूचना गोताखोरों और पुलिस को दी गई.
जानकारी के अनुसार देवली निवासी संजय राम, रतन राम का पुत्र था. रविवार को गांव के कुछ दूरी पर स्थित तालाब में नहाने गया था और अचानक से वो डूबने लगा. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने तालाब में छलांग लगा दी, लेकिन वह उन्हें नहीं मिला.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से छात्र को तालाब से निकलवाया और उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खीरो लाया गया, लेकिन वंहा मौजूद चिकित्सक ने संजय को मृत घोषित कर दिया.