रायबरेली: जिले में कोरोना के संक्रमण के 43 मामले सामने आने के बाद से जिला प्रशासन लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रहा है. जिले के बछरांवा, ऊंचाहार, सलोन और शहर के खाली सहाट और किला बाजार को हॉटस्पॉट घोषित कर उन्हें सीज कर दिया गया है. वहीं कई स्थानों पर पुलिस चेकिंग कर लोगों के घर से बिना कारण निकलने पर सख्ती से रोक लगा रही है और न मानने पर उनका चालान के साथ गाड़ियों को सीज भी किया जा रहा है.
शुक्रवार को जिले के सिविल लाइन में बिना कारण सड़क पर निकले एक साइकिल सवार को डंडे से पीटकर पुलिस ने वापस घर भेजा. साथ ही कई गाड़ियों का चालान किया. जिले में लॉकडाउन का पालन ठीक से न होने पर हाल ही में राज्य स्तर पर एक सूची जारी की गई थी, जिसमें रायबरेली का भी नाम था. इससे प्रशासन ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने की कवायद शुरू कर दी.
इसी बीच जिले में दो दिन के भीतर 41 कोरोना संक्रमितों के मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया और जिला प्रशासन ने बेवजह सड़कों पर घूमने वालों पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी. शुक्रवार की सुबह शहर के सिविल लाइन चौराहे पर चौकी इंचार्ज संजय पाठक ने चौराहे पर चेकिंग शुरू कर दी और लोगों को रोककर उनसे घर से निकलने की वजह पूछने लगे. जहां कुछ लोगों ने अपनी दवाई जैसी वस्तुएं लाने की बात कही तो कुछ लोग सही कारण नहीं बता पाए. चौकी इंचार्ज ने वाजिब लोगों को जाने दिया, लेकिन बिना वजह घूम रहे लोगों के गाड़ियों के चालान काटे. साथ ही कई लोगों की गाड़ियां सीज कर दी. वहीं ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी ने कुछ को डंडे से पीटकर भी भगाया. साथ ही बेवजह घर से न निकलने की नसीहत भी दी.