रायबरेली: उत्तर प्रदेश में आवारा कुत्तों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मासूम बच्चों से लेकर बड़ों तक को आवारा कुत्ते अपना शिकार बनाने से ये बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला यूपी के रायबरेली के सरेनी क्षेत्र का है. जहां खेतों में बकरियां चराने गई सात वर्षीय बच्ची पर आवारा कुत्तों ने हमला बोल दिया. बच्ची की चीख पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने कुत्तों को भगाया और बच्ची को बचाया.
खेत में बकरियां चराने गई थी बच्चीः लेकिन तब तक कुत्ते बच्ची को बुरी तरह से घायल कर चुके थे. आनन फानन उसे परिजन जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. घटना रायबरेली जनपद के सरेनी क्षेत्र के भूप सिंह पुरवा गांव की है. यहां के रहने वाले संजय कुमार की सात साल की बेटी शिवन्या है. शिवन्या बकरियों को चराने के लिए खेत पर गई थी. जहां पर उसे आवारा कुत्तों ने घेर लिया और उस पर हमला कर दिया.
बच्ची की जांघ का कुत्तों ने मांस नोचाः बच्ची की चीख पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान जब तक दौड़ कर उसके पास पहुंचे तब तक कुत्ते उसे लहूलुहान कर चुके थे. ग्रामीणों ने कुत्तो को वहां से भगाया और परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजनों ने शिवन्या को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां इमरजेंसी में डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं. कुत्तों ने बच्ची की जांघ पर जगह-जगह नोच डाला है.