रायबरेली: गुरुबख्सगंज थाना क्षेत्र में रविवार को हुए सड़क हादसे के बाद उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की गंभीर हालत राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी. फिलहाल इस हादसे के बाद प्रशासन चौकन्ना हो गया है और अब कोई रिस्क नहीं लेना चाहता. इसी के चलते सोमवार को जिले के उच्चाधिकारी जिला जेल जाकर पीड़िता के चाचा से मुलाकात की. इसके साथ ही उनकी तहरीर पर विधायक उनके भाई समेत दो दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया.
उन्नाव गैंगरेप कांड में उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर उंगलियां उठता देख भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाई को जेल जाना पड़ा. वहीं पीड़िता के पिता की मौत ने मामले को और हवा दे दी. मामले को करीब दो साल बीत गया और आरोपी अभी भी जेल की सलाखों के पीछे है. रविवार को पीड़िता जिला जेल में बंद अपने चाचा से मिलने के लिए चाची, मौसी और अपने वकील के साथ स्विफ्ट कार से आ रही थी.
गुरुबख़्सगंज की अटौरा चौकी के पास उनकी कार में एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इसके बाद कार में मौजूद पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई और वो खुद गंभीर रूप से घायल हो गई. इस हादसे में घायल पीड़िता का लखनऊ में इलाज चल रहा है. फिलहाल मामले को विपक्ष ने हाथों हाथ लिया और मीडिया के चलते मामले ने तूल पकड़ लिया है.