ETV Bharat / state

रायबरेली: पुलिस अभिरक्षा में युवक की मौत मामला, एसपी ने कोतवाल को निलंबित किया

यूपी के रायबरेली जिले में पुलिस अभिरक्षा में मोहित नाम के युवक की मौत पर परिजनों ने रविवार रात हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से ही मोहित की मौत हुई. वहीं मामले में कार्रवाई करते हुए एसपी ने कोतवाली प्रभारी को निलंबित कर दिया है.

दवाखाने पर मारा गया छापा.
दवाखाने पर मारा गया छापा.
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 10:15 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में रविवार को पुलिस अभिरक्षा में एक युवक की मौत हो गई. मामले में देर रात पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए लालगंज कोतवाली प्रभारी को निलंबित कर दिया. परिजनों की तहरीर पर थाने में तैनात दो दारोगा के खिलाफ जांच शुरू करने के भी आदेश दिये गये हैं.

थाना प्रभारी को किया गया निलंबित.

मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बेहटा कला के पूरे बैजू गांव का है. मोहित और उसके भाई सोनू को पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था. पूछताछ के बाद पुलिस ने सोनू को तो 28 अगस्त को छोड़ दिया था लेकिन मोहित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. इस बीच रविवार को मोहित की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

परिजनों ने पुलिस पर मोहित की पिटाई का आरोप लगाते हुए न्यायिक जांच की मांग की. घटना की जानकारी पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने सड़क जाम की कोशिश की और वाहन में तोड़-फोड़ शुरू कर दी थी.

दवाखाने पर मारा गया छापा.
दवाखाने पर मारा गया छापा.

सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण कोतवाली पहुंचे और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे. इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम किया और वाहन में तोड़-फोड़ शुरू कर दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी चटकाते हुए भीड़ को वहां से खदेड़ दिया. मामले को बढ़ता देख जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों की तहरीर पर मामले की जांच शुरू करने के आदेश दे दिए.

युवक को बिना वारंट के कस्टडी में रखने पर एसपी ने लालगंज कोतवाली प्रभारी हरिशंकर प्रजापति को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. वहीं कोतवाली में तैनात दो दरोगा के खिलाफ भी जांच शुरू करा दी गई है. साथ ही जिस दवाखाने से युवक को दवा दिलाई गई थी, वहां पर एसपी और डीएम ने छापा मारकर दवाखाने की जांच की.

एसपी स्वप्निल ममगाई ने बताया कि युवक को बाइक चोरी के मामले में कोतवाली में लाया गया था. रविवार को मामले का खुलासा होना था लेकिन शनिवार रात युवक की तबियत बिगड़ गई और दूसरे दिन उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. फिलहाल शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट अभी नहीं मिली है.

मामले में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की मजिस्ट्रेटी जांच कराई जा रही है. पुलिस भी अपने स्तर से जांच करा रही है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

रायबरेली: जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में रविवार को पुलिस अभिरक्षा में एक युवक की मौत हो गई. मामले में देर रात पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए लालगंज कोतवाली प्रभारी को निलंबित कर दिया. परिजनों की तहरीर पर थाने में तैनात दो दारोगा के खिलाफ जांच शुरू करने के भी आदेश दिये गये हैं.

थाना प्रभारी को किया गया निलंबित.

मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बेहटा कला के पूरे बैजू गांव का है. मोहित और उसके भाई सोनू को पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था. पूछताछ के बाद पुलिस ने सोनू को तो 28 अगस्त को छोड़ दिया था लेकिन मोहित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. इस बीच रविवार को मोहित की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

परिजनों ने पुलिस पर मोहित की पिटाई का आरोप लगाते हुए न्यायिक जांच की मांग की. घटना की जानकारी पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने सड़क जाम की कोशिश की और वाहन में तोड़-फोड़ शुरू कर दी थी.

दवाखाने पर मारा गया छापा.
दवाखाने पर मारा गया छापा.

सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण कोतवाली पहुंचे और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे. इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम किया और वाहन में तोड़-फोड़ शुरू कर दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी चटकाते हुए भीड़ को वहां से खदेड़ दिया. मामले को बढ़ता देख जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों की तहरीर पर मामले की जांच शुरू करने के आदेश दे दिए.

युवक को बिना वारंट के कस्टडी में रखने पर एसपी ने लालगंज कोतवाली प्रभारी हरिशंकर प्रजापति को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. वहीं कोतवाली में तैनात दो दरोगा के खिलाफ भी जांच शुरू करा दी गई है. साथ ही जिस दवाखाने से युवक को दवा दिलाई गई थी, वहां पर एसपी और डीएम ने छापा मारकर दवाखाने की जांच की.

एसपी स्वप्निल ममगाई ने बताया कि युवक को बाइक चोरी के मामले में कोतवाली में लाया गया था. रविवार को मामले का खुलासा होना था लेकिन शनिवार रात युवक की तबियत बिगड़ गई और दूसरे दिन उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. फिलहाल शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट अभी नहीं मिली है.

मामले में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की मजिस्ट्रेटी जांच कराई जा रही है. पुलिस भी अपने स्तर से जांच करा रही है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.