ETV Bharat / state

PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी का मामला: सपा MLA ने पेश की सफाई, कही ये बड़ी बात

सपा सरकार में कबीना मंत्री रहे व वर्तमान में रायबरेली के ऊंचाहार से सपा विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडेय खिलाफ ऊंचाहार कोतवाली में मामला दर्ज किया गया था. उनपर आरोप है कि उन्होंने जनता और प्रधानमंत्री के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है. आज उन्होंने पूरे मसले पर अपनी सफाई पेश की है.

सपा विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडेय
सपा विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडेय
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 10:00 PM IST

रायबरेली: सपा सरकार में मंत्री व रायबरेली की ऊंचाहार सीट से वर्तमान सपा विधायक मनोज कुमार पांडेय ने जनता को महामूर्ख और प्रधानमंत्री के खिलाफ तथाकथित अभद्र टिप्पणी की थी. सोमवार को इस पूरे मसले पर उन्होंने एक होटल में पत्रकार वार्ता कर सफाई दी. उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री और जनता के खिलाफ किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया, बल्कि प्रधान द्वारा जनता का पैसा हड़प लिया गया, उसको लेकर विरोध जताया था. मेरे राजनीतिक विरोधियों ने वीडियो को एडिट कर के मेरी लोकप्रियता को देखते उसे वायरल किया है. मैंने नीरव मोदी जोकि देश का पैसा हड़प कर भाग गया है, उसके लिए बोला था.

दरअसल, सपा विधायक मनोज कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे जनता को महामूर्ख बता रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया और सियासत भी तेज हो गई है. उनके बयान से भाजपा के खेमे आक्रोश था. इसी सिलसिले में आक्रोशित भाजपा नेताओं ने ऊंचाहार कोतवाली में जनता को महामूर्ख कहने और प्रधानमत्री मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले सपा विधायक मनोज कुमार के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी थी. जिसपर पुलिस ने विधायक मनोज कुमार पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था.

सपा विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडेय

इसे भी पढ़ें-जनता को महामूर्ख बताने वाले सपा विधायक पर मुकदमा दर्ज, ये था मामला..

इन्ही आरोपों को लेकर विधायक ने शहर स्थित सारस होटल में एक पत्रकार वार्ता कर सफाई दी. सपा विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के संवैधानिक पद हैं और मैं स्वयं एक संवैधानिक पद पर बैठा हूं. ऐसे में मैं उनपर कैसे अभद्र टिप्पणी कर सकता हूं. मैंने सैकड़ो ग्रामीणों के पैसे हड़पने वाले भ्रष्ट ग्राम प्रधान पर नाराजगी जताई थी. जिसपर शासन की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसके अलावा पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी की तुलना उक्त प्रधान से की थी, लेकिन हमारे राजनीतिक विरोधियों को इससे क्यों झटपटाहट हो रही है. यही कारण है कि उस वीडियो को एडिट कर उसका अगला व पिछला भाग काट वायरल कर दिया. और मुझे बदनाम करने की साजिश के चलते यह सब किया गया है.

रायबरेली: सपा सरकार में मंत्री व रायबरेली की ऊंचाहार सीट से वर्तमान सपा विधायक मनोज कुमार पांडेय ने जनता को महामूर्ख और प्रधानमंत्री के खिलाफ तथाकथित अभद्र टिप्पणी की थी. सोमवार को इस पूरे मसले पर उन्होंने एक होटल में पत्रकार वार्ता कर सफाई दी. उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री और जनता के खिलाफ किसी भी तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया, बल्कि प्रधान द्वारा जनता का पैसा हड़प लिया गया, उसको लेकर विरोध जताया था. मेरे राजनीतिक विरोधियों ने वीडियो को एडिट कर के मेरी लोकप्रियता को देखते उसे वायरल किया है. मैंने नीरव मोदी जोकि देश का पैसा हड़प कर भाग गया है, उसके लिए बोला था.

दरअसल, सपा विधायक मनोज कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे जनता को महामूर्ख बता रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया और सियासत भी तेज हो गई है. उनके बयान से भाजपा के खेमे आक्रोश था. इसी सिलसिले में आक्रोशित भाजपा नेताओं ने ऊंचाहार कोतवाली में जनता को महामूर्ख कहने और प्रधानमत्री मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले सपा विधायक मनोज कुमार के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी थी. जिसपर पुलिस ने विधायक मनोज कुमार पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था.

सपा विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडेय

इसे भी पढ़ें-जनता को महामूर्ख बताने वाले सपा विधायक पर मुकदमा दर्ज, ये था मामला..

इन्ही आरोपों को लेकर विधायक ने शहर स्थित सारस होटल में एक पत्रकार वार्ता कर सफाई दी. सपा विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के संवैधानिक पद हैं और मैं स्वयं एक संवैधानिक पद पर बैठा हूं. ऐसे में मैं उनपर कैसे अभद्र टिप्पणी कर सकता हूं. मैंने सैकड़ो ग्रामीणों के पैसे हड़पने वाले भ्रष्ट ग्राम प्रधान पर नाराजगी जताई थी. जिसपर शासन की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसके अलावा पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी की तुलना उक्त प्रधान से की थी, लेकिन हमारे राजनीतिक विरोधियों को इससे क्यों झटपटाहट हो रही है. यही कारण है कि उस वीडियो को एडिट कर उसका अगला व पिछला भाग काट वायरल कर दिया. और मुझे बदनाम करने की साजिश के चलते यह सब किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.