रायबरेली: अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के अंतिम पड़ाव पर केंद्रीय मंत्री बहादुरपुर के राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी परिसर पहुंचीं. केंद्रीय मंत्री के स्वागत में संस्थान के डायरेक्टर और फैकल्टी मेंबर्स सहित छात्र-छात्राओं की भी मौजूदगी रही. स्मृति ईरानी ने अमेठी संसदीय क्षेत्र में आने वाले इस राष्ट्रीय संस्थान में 22 फीट ऊंची स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण भी किया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्मृति ईरानी को संस्थान के प्रबंधतंत्र द्वारा आमंत्रित किया गया था.
प्रतिमा का अनावरण करने से पहले स्मृति ईरानी द्वारा मौके पर युवाओं को आगे आकर प्रतिभाग करने की बात कही गई. कार्यक्रम में स्मृति ईरानी के अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में वाराणसी के राम-कृष्ण मिशन के प्रभारी स्वामी वरिष्ठानंद भी मौजूद रहे. प्रतिमा अनावरण करने के बाद केंद्रीय मंत्री ने पौधरोपण भी किया.
इसे भी पढ़े:- अमेठी की आशा बहनें मां यशोदा से कम नहीं- स्मृति ईरानी