रायबरेली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा अमेठी के प्रधानों को पैसे दिए जाने के आरोप पर स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए ईटीवी भारत के संवाददाता से खास बातचीत में कहा कि प्रियंका वाड्रा ने आज खुद स्वीकार कर लिया कि कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए नहीं, वोट काटने के लिए लड़ रही है.
प्रियंका गांधी पर जमकर साधा निशाना
- अमेठी से भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर आरोप लगाया कि पीएम मोदी पर अभद्र व आपत्तिजनक टिप्पणी भी इन्हीं के इशारे पर कांग्रेस पार्टी के लोगों द्वारा की जाती रही है.
- चुनाव प्रचार के चंद दिन शेष रहने पर प्रियंका गांधी द्वारा सहानुभूति की राजनीति करने के सवाल पर स्मृति ईरानी ने दावा किया कि प्रियंका की सभा में भीड़ नदारद है और 50 से कम लोगों की उपस्थिति यह दर्शाती है कि अमेठी से राहुल गांधी चुनाव हार चुके हैं.
- स्मृति ईरानी ने प्रचार अभियान में भी राहुल की कम अनुपस्थिति पर तंज कसते हुए कहा कि सांसद के रूप में लापता राहुल अब प्रत्याशी के रूप में भी अमेठी से लापता हैं.
- अमेठी के विकास के मॉडल के सवाल पर स्मृति ने कहा कि चुनाव बाद अमेठी का विकास मोदी मॉडल पर ही किया जाएगा.
इससे पहले स्मृति ईरानी ने अमेठी संसदीय क्षेत्र के सलोन विधानसभा के टेकारी दांदू में ग्रामीणों के बीच अपने लिए वोट मांगने के साथ देश में नरेंद्र मोदी को दोबारा से प्रधानमंत्री बनाएं जाने की भी अपील की.