हैदराबाद: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने हाल ही में अपनी बेटी के नाम का खुलासा है. दीपिका और रणवीर ने अपनी बेटी का नाम दुआ रखा है. वहीं, रणवीर-दीपिका बेटी का मुस्लिम नाम रखने पर ट्रोल हो रहे हैं. हालांकि कपल के फैंस को दुआ नाम पसंद आया है. अब रणवीर और दीपिका के बाद बॉलीवुड के एक और स्टार कपल ने अली फजल और ऋचा चड्ढा ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया है. अली फजल और ऋचा के घर बीती जुलाई 2024 को एक बेटी ने जन्म लिया था.
ऋचा-अली की बेटी का नाम और उसका मतलब
ऋचा-अली पेरेंट्स बनने का सुख ले रहे है. 16 जुलाई 2024 को ऋचा ने बेटी को जन्म दिया था. अब ऋचा और अली अपनी बेटी संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं. ऋचा-अली अपनी बेटी की तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं. अब ऋचा- अली ने एक मैग्जीन को इंटरव्यू दिया और वहां बेटी संग जमकर फोटो सेशन भी कराया. इस इंटरव्यू में ऋचा-अली ने बेटी के नाम 'जुनैरा इदा फजल' का खुलासा किया है. ऋचा अली बेटी को प्यार से जूनी बुलाते हैं. यह एक अरबी से बना नाम है, जिसका अर्थ गाइडिंग लाइट होता है. वहीं, अंग्रेजी में इस नाम का मतलब फ्लॉवर ऑफ पैराडाइज होता है.
फैंस ने लुटाया प्यार
अब जब सोशल मीडिया पर ऋचा-अली की बेटी जुनैरा इदा फजल का नाम वायरल हो रहा है, तो फैंस को यह नाम बेहद पसंद आ रहा है. दीपवीर के फैंस ने ऋचा-अली की बेटी के नाम को भी खूब प्यार दिया है. फैंस ऋचा अली की बेटी के नाम का अर्थ लोगों को ज्यादा पसंद आ रहा है. बता दें, ऋचा-अली ने 4 अक्टूबर 2022 को दिल्ली में हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी रचाई थी. वहीं, शादी के दो साल बाद कपल के घर एक बेटी ने जन्म लिया.