रायबरेली: देश में बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पर्यावरणविद श्याम साधु ने आरोपियों को सजा देने का अधिकार पीड़िता के परिवार को सौंपे जाने की बात कही है. श्याम साधु ने दुष्कर्म आरोपियों के साथ सरकार से कार्रवाई किए जाने की मांग की.
जैसे को तैसा के आधार पर हो कार्रवाई
- बेटियों के साथ अपराध पर अंकुश तभी लगेगा जब सरकार 'जैसे को तैसा' के आधार पर कार्रवाई करेगी.
- दुष्कर्म आरोपियों के खिलाफ निर्णय लेने का पहला अधिकार पीड़िता के परिजनों को दिए जाने की बात कही.
- दुष्कर्म आरोपियों को भरे चौराहे पर बांध कर जनता के हवाले कर देना चाहिए.
- जब समाज में आरोपियों के साथ यह रवैया अपनाया जाएगा, तभी दुष्कर्म जैसे अपराध पर लगाम लगेगा.
- विपक्ष को दोषियों को सजा दिलाने में सरकार का साथ देने की अपील की.
इसे भी पढ़ें:- जलाए जाने के बाद मदद के लिए एक किमी तक चली उन्नाव गैंगरेप पीड़िता
कुछ मसले राजनीति से परे होने चाहिए. बेटियों के साथ हो रहे दुष्कर्म जैसे अपराध के खिलाफ सभी पार्टियों को संसद में एकजुट होकर कड़ा कानून बनाने की पहल करनी चाहिए. इस मसले पर राजनीति न करते हुए दुष्कर्मियों को सख्त सजा दिए जाने की पहल का स्वागत करें.
-श्याम साधु, प्रख्यात पशुसेवी और पर्यावरणविद