रायबरेलीः पशुओं और पर्यावरण के पक्ष में अपनी स्वर बुलंद करने वाले श्याम साधु ने लॉक डाउन के दौरान किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी है. किसानों की फसल अभी भी खेतों में होने के कारण उसे सुरक्षित तरीके से घरों में लाने की बात कहते हुए श्याम साधु ने कहा कि फसल का समय पर खेतों से घरों में लेकर आना बहुत जरुरी है पर कृषकों को यह काम करते समय कोरोना से बचाव को लेकर भी सतर्क रहने की जरुरत है.
लॉक डाउन के विस्तार के निर्णय को सही दिशा में उठाया गया कदम बताते हुए श्याम साधु कहते है कि राष्ट्र हित में ऐसे निर्णय लेने पड़ते हैं. वहीं आर्थिक मंदी का अंदेशा जताने वालों पर श्याम साधु तंज कसते नजर आए.
ईटीवी भारत से बातचीत में श्याम साधु ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए शारीरिक दूरी बनाएं रखना बेहद जरुरी है. किसानों तक यह बात हर हाल में पहुंचाने का प्रयास सरकार को करना चाहिए. अन्नदाता के बीच जागरुकता को बेहद अहम करार देते हुए श्याम साधु कहते है कि किसान को खेत मे काम करने के लिए जाना पड़ेगा और काम भी करना पड़ेगा पर इस दौरान पूरी सतर्कता बरते जाने की जरुरत है. थोड़ी से लापरवाही बड़ी चूक साबित हो सकती है. महिलाओं को भी मास्क से परहेज न करने की अपील करते हुए श्याम साधु कहते है कि सरकार का यह प्रयास तभी सफल हो सकता है जब सभी मिलकर नियमो का पालन करें.