ETV Bharat / state

सड़क पर उतरे सैकड़ों स्कूल व कोचिंग संचालक, डीएम से की संस्थानों को खोलने की मांग - स्कूल व कोचिंग संस्थानों को खोलने की मांग

यूपी के रायबरेली जिले में गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में स्कूल व कोचिंग संचालक, हाथों में तख्तियां लेकर कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंच गए. इन लोगों ने जिलाधिकारी से अपने संस्थानों को खोलने की मांग की. उनका कहना था कि कोरोना के चलते उनके संस्थान करीब 18 महीने से बंद चल रहे हैं, ऐसे में उनके यहां भूखमरी जैसे हालात होने लगे हैं.

स्कूल व कोचिंग संचालकों ने किया प्रदर्शन
स्कूल व कोचिंग संचालकों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 3:56 PM IST

रायबरेली : रायबरेली जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को उस समय अफरा तफरी मच गई, जब सैकड़ों की संख्या में कोचिंग व स्कूल संचालक हाथों में तख्तियां लेकर पहुंच गए. इनका कहना था कि पिछले डेढ़ साल से उनके संस्थान बंद होने की वजह से वो भुखमरी के कगार पर पहुंच गए है. कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे लोगों की मांग थी कि, सरकार कोविड निर्देशों के पालन करने के साथ उनके संस्थानों को खोलने की परमिशन दे, जिससे उनके घर के चूल्हे जल सकें.

दरअसल, कोरोना के चलते प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थान बंद चल रहे हैं. ऐसे में कोचिंग व स्कूल संचालकों का कहना है कि उनके आय के साधन बंद हो गए हैं, उनके यहां भूखमरी जैसे हालात हो गए हैं. संस्थानों को खोलने की मांग को लेकर आज सैकड़ों की संख्या में कोचिंग व स्कूल संचालक कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. हाथों में बैनर व तख्तियां लिए हुए सैकड़ों लोगों ने शहर व ग्रामीण इलाकों में चल रहे कोचिंग व स्कूल खोलने को आदेश देने की मांग की, ताकि वो अपनी आजीविका चला सकें.

स्कूल व कोचिंग संचालकों ने किया प्रदर्शन

लोगों का कहना था कि कोरोना महामारी की वजह से पिछले 18 माह से उनके संस्थान बन्द चल रहे हैं, जिसकी वजह से वे भुखमरी के कगार पर पहुच गए हैं. बैंक की किस्त से लेकर बिजली के बिल तक का भुगतान नहीं हो पा रहा है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मांग की है कि उनका बिजली का बिल माफ किया जाए. उनका कहना था कि मजबूर होकर आज वे गुहार लगाने के लिए जिलाधिकारी के पास पहुंचे हैं. लोगों का कहना है कि या तो हमें सहायता दी जाए, या हमारे संस्थानों को खोलने की अनुमति दी जाए.

इसे भी पढ़ें- UP ATS ने काकोरी में पकड़े गए आतंकियों की जांच रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी, अब NIA करेगी जांच

कोचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम सिंह ने कहा की सभी को सरकार कुछ न कुछ राहत दे रही है, लेकिन हम लोगों को कुछ नहीं मिल रहा है. हमें बिजली के बिल से लेकर गाड़ियों की ईएमआई तक भरनी है. बच्चों के परिजनों पर जो फीस बकाया है वो भी नहीं मिल रही है. ऐसे में सरकार को हम लोगों को संस्थान खोलने की अनुमति देनी चाहिए, ताकि हम भी अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें.

रायबरेली : रायबरेली जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को उस समय अफरा तफरी मच गई, जब सैकड़ों की संख्या में कोचिंग व स्कूल संचालक हाथों में तख्तियां लेकर पहुंच गए. इनका कहना था कि पिछले डेढ़ साल से उनके संस्थान बंद होने की वजह से वो भुखमरी के कगार पर पहुंच गए है. कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे लोगों की मांग थी कि, सरकार कोविड निर्देशों के पालन करने के साथ उनके संस्थानों को खोलने की परमिशन दे, जिससे उनके घर के चूल्हे जल सकें.

दरअसल, कोरोना के चलते प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थान बंद चल रहे हैं. ऐसे में कोचिंग व स्कूल संचालकों का कहना है कि उनके आय के साधन बंद हो गए हैं, उनके यहां भूखमरी जैसे हालात हो गए हैं. संस्थानों को खोलने की मांग को लेकर आज सैकड़ों की संख्या में कोचिंग व स्कूल संचालक कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. हाथों में बैनर व तख्तियां लिए हुए सैकड़ों लोगों ने शहर व ग्रामीण इलाकों में चल रहे कोचिंग व स्कूल खोलने को आदेश देने की मांग की, ताकि वो अपनी आजीविका चला सकें.

स्कूल व कोचिंग संचालकों ने किया प्रदर्शन

लोगों का कहना था कि कोरोना महामारी की वजह से पिछले 18 माह से उनके संस्थान बन्द चल रहे हैं, जिसकी वजह से वे भुखमरी के कगार पर पहुच गए हैं. बैंक की किस्त से लेकर बिजली के बिल तक का भुगतान नहीं हो पा रहा है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मांग की है कि उनका बिजली का बिल माफ किया जाए. उनका कहना था कि मजबूर होकर आज वे गुहार लगाने के लिए जिलाधिकारी के पास पहुंचे हैं. लोगों का कहना है कि या तो हमें सहायता दी जाए, या हमारे संस्थानों को खोलने की अनुमति दी जाए.

इसे भी पढ़ें- UP ATS ने काकोरी में पकड़े गए आतंकियों की जांच रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी, अब NIA करेगी जांच

कोचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम सिंह ने कहा की सभी को सरकार कुछ न कुछ राहत दे रही है, लेकिन हम लोगों को कुछ नहीं मिल रहा है. हमें बिजली के बिल से लेकर गाड़ियों की ईएमआई तक भरनी है. बच्चों के परिजनों पर जो फीस बकाया है वो भी नहीं मिल रही है. ऐसे में सरकार को हम लोगों को संस्थान खोलने की अनुमति देनी चाहिए, ताकि हम भी अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.