रायबरेलीः जिले में नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मतदान का प्रचार मंगलवार को थम गया. इस दौरान सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए पूरी ताकत झोंक दी. वहीं, इस बीच समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने जमकर एक दूसरे पर आरोप लगाए. सपा के पूर्व मंत्री मनोज कुमार पांडेय ने भाजपा विधायक अदिति सिंह पर मतदाताओं में पैसे बांटने का आरोप लगाया और धरने पर बैठ गए. जबकि, भाजपा सदर विधायक ने खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताते मनोज पांडेय को और जनता के बीच जाकर मेहनत करने की नसीहत दी.
दरअसल रायबरेली नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा, सपा, कांग्रेस और बसपा के प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. लेकिन, यहां मुख्य लड़ाई सपा और भाजपा के बीच देखने को मिल रही है. सपा प्रत्याशी की ओर से पूर्व मंत्री मनोज कुमार पांडेय और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और सदर महिला विधायक अदिति सिंह क्षेत्र में अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर रहे थे.
इस दौरान दोनों दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगाते रहे. मंगलवार को सपा के पूर्व काबीना मंत्री अपने संमर्थकों के साथ शहर कोतवाली के सोनिया नगर मोहल्ले में पहुंचे. वहां मौजूद अदिति सिंह पर मतदाताओं में पैसे बांटने का आरोप लगाकर धरने पर बैठ गए.
पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा विधायक सपा को हराने के लिए मतदाताओं को रुपये बांट रही हैं. 5 साल शहर में उनका नगर पालिका अध्यक्ष रहा, लेकिन यहां कोई विकास नहीं हुआ. अब पैसे के दम पर सपा को हराने के प्रयास किया जा रहा है. ये लोकतंत्र की हत्या है. मैंने मुख्य सचिव को ईमेल किया. कल भी कुछ मोहल्लों में पैसा बांटा गया था. इसकी शिकायत प्रशासन से की गई. इसकी आशंका मैंने पहले भी जाहिर की थी.
वहीं, इस आरोप पर सदर भाजपा विधायक अदिति सिंह ने कहा कि शिकायत पर मेरी गाड़ियों की जांच पुलिस ने की. लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. सपा हार के डर से बौखला गई है. हमारी सरकार निष्पक्ष है. मेरी उन्हें नसीहत है कि दो दिन बाद चुनाव है, वो जनता के बीच जाकर मेहनत करें.
ये भी पढ़ेंः निकाय चुनाव के लिए 37 जिलों में तैनात किए गए 1.8 लाख पुलिस जवान, चप्पे-चप्पे पर होगी नजर