रायबरेली: प्रयागराज संगम से सहारनपुर जा रही नौचंदी एक्सप्रेस में (Rumor of bomb in Nauchandi Express) बुधवार रात बम की अफवाह से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही रायबरेली रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी और सिविल पुलिस ने सुरक्षा घेरा तैयार किया. ट्रेन के आते ही कई कोचों में छानबीन कराई गई. जांच में पता चला कि अग्निशमन यंत्र से किसी ने छेड़छाड़ की, जिससे फायर अलार्म बज गया था. इस जानकारी के बाद अधिकारियों और फोर्स ने राहत की सांस ली.
प्रयागराज संगम से रायबरेली की ओर जा रही नौचंदी एक्सप्रेस (Nauchandi Express in Rae Bareli railway station) में बम होने की अफवाह से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. ट्रेन लक्ष्मणपुर स्टेशन से रायबरेली की तरफ जा रही थी. तभी यह घटना हुई. स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी मुस्तैद हो गई और सिविल पुलिस भी स्टेशन पर पहुंच गई. इस दौरान यात्रियों में अलार्म को लेकर हड़कंप मच गया था. ट्रेन को रायबरेली में सुरक्षा के लिहाज से प्लेटफार्म नंबर एक के बजाए तीन पर इसलिए रोका गया, क्योंकि उस प्लेटफार्म पर भीड़ कम रहती है. ट्रेन के रुकते ही आरपीएफ और पुलिस ने उसे सुरक्षा घेरे में ले लिया. अलार्म की आवाज स्लीपर कोच से आ रही थी, इसलिए सबसे पहले स्लीपर कोच का मुआयना किया गया.
पढ़ें- गोरखपुर में निर्माणाधीन इमारत की छत गिरी, मलबे में दबने से 1 लेबर की मौत
बम तो कहीं नहीं मिला, लेकिन एस-9 कोच में ट्वायलेट के पास अग्निशमन यंत्र मिला, जिसके साथ किसी ने छेड़छाड़ की थी. इसलिए अलार्म बजा था. उसे ठीक करके अलार्म को बंद किया गया. इससे फोर्स के साथ यात्रियों ने राहत की सांस ली. ट्रेन को करीब पौन घंटे तक रोके रखा गया. स्टेशन अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली, वैसे ही स्टेशन परिसर में स्टॉफ अलर्ट हो गया. छानबीन में अग्निशमन यंत्र के साथ छेड़छाड़ पाई गई. इसी वजह से अलार्म बजा था. अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि नौचंदी एक्सप्रेस में सायरन बजने की आवाज आई थी.