रायबरेलीः बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के मकसद से बच्चों को सड़क सुरक्षा की बारीकियों से रूबरू कराने की तैयारी है. शासन के निर्देश पर जिले के प्रत्येक राजकीय और एडेड विद्यालयों में नोडल टीचर का चयन किया जा चुका है. जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर की निगरानी में पूरे पाठ्यक्रम का बेहतर ढंग से संचालन की तैयारी है.
जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर मालवीय ने बताया कि मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जिले के सभी परिषदीय और एडेड स्कूलों में सड़क सुरक्षा के लिहाज से अहम पाठ्यक्रम को पढ़ाई से जोड़ने की तैयारी है. इसका मकसद छात्रों को यातायात के नियमों सहित सड़क सुरक्षा के मानकों के विषय में पारंगत करना है. उन्होंने बताया कि यदि बचपन से ही बच्चों को सड़क पर वाहन चलाने संबंधी नियमों के बाबत जानकारी दी जाएगी, तो निश्चित तौर पर बड़े होकर उन नियमों का वे पालन करने का प्रयास करेंगे और नियम तोड़ने से बचेंगे.
यही कारण है कि सभी विद्यालयों में इसको लेकर एक विशेषज्ञ टीचर बतौर नोडल अधिकारी के रूप में चयन किया जा चुका है. इसके साथ ही जिला में मास्टर ट्रेनर के रूप में विशेषज्ञ शिक्षक की नियुक्ति भी की जा चुकी है. इसके अलावा इस संबंध में शासन की तरफ से कोई भी आदेश आएगा, उसका तत्काल पालन किया जाएगा.
चंद्रशेखर मालवीय ने बताया कि कोरोना से बचाव को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के कारण सड़क दुर्घटनाओं में बड़े पैमाने पर लगाम लगी थी, लेकिन जैसे-जैसे अनलॉक प्रक्रिया की शुरुआत हुई, एक बार फिर से सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा देखा जाने लगा. यही कारण है कि ऐसे कदमों की बेहद आवश्यकता नजर आती है.