रायबरेली : जनपद रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र स्थित पूरे लोधन गांव में दबंगों ने गांव पयागपुर निवासी एक रिटायर्ड फौजी की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद घायल फौजी को उन लोगों ने पूरे गांव में घुमाया. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ है. वायरल वीडियो देख पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 13 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
रायबरेली के पूरे लोधन गांव में बीते दिन कुछ दबंगों ने एक रिटायर्ड फौजी की जमकर पिटाई की थी. जिस अधेड़ शख्स की दबंगों ने पिटाई की, वो एक रिटायर्ड फौजी है. वह शराब पीकर अक्सर गाली गलौज करता था. सोमवार को भी फौजी शराब के नशे में गाली गलौज कर रहा था. जिसे देख क्षेत्र स्थित पूरे लोधन गांव के 12 से अधिक ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से जमकर उसकी पिटाई कर दी, और घायल अवस्था में ही उसे पूरे गांव में घुमाया.
फौजी से साथ की गई मारपीट का एक वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है. मामले को लेकर पुलिस ने पयागपुर गांव के 13 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि लोगों की तलाश पुलिस कर रही है.
मामले को लेकर रायबरेली के अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ने बताया कि कुछ दबंगों ने एक रिटायर्ड फौजी की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की थी. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मारपीट करने वाले 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.