ETV Bharat / state

रायबरेलीः डीएम से विवाद के बाद CMO का हुआ तबादला - district magistrate vaibhav shrivastava

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में डीएम और सीएमओ के बीच हुए विवाद के बाद अब सीएमओ का तबादला कर दिया गया है. सीएमओ का तबादला झांसी के जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर किया गया है. वहीं रायबरेली के नए सीएमओ के तौर पर डॉ. वीरेंद्र सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 11:50 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: DM और CMO के विवाद में बुधवार को नया मोड़ सामने आया है. डीएम वैभव श्रीवास्तव के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आइसोलेशन में हैं. वहीं शासन ने बुधवार शाम को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार शर्मा का तबादला कर दिया. खास बात यह रही कि CMO डॉ. संजय कुमार शर्मा का तबादला झांसी के जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर किया गया है. वहीं डॉ. वीरेन्द्र सिंह को रायबरेली की सीएमओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

etv bharat
सीएमओ का हुआ तबादला.

बता दें कि 4 सिंतबर को डीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक चल रही थी. इसी दौरान एक अधीनस्थ को बिना अनुमति के बैठक से बाहर रहने की इजाजत देकर सीएमओ ने डीएम का पारा बढ़ा दिया था. नतीजा यह रहा कि डीएम मीटिंग के दौरान ही सीएमओ के खिलाफ भड़क गए और जमकर लताड़ लगाई. मामले का खुलासा तब हुआ जब 5 सिंतबर को सीएमओ महानिदेशक चिकित्सा व स्वास्थ्य को पत्र लिखकर अपनी आप बीती सुनाई थी.

मामला प्रकाश में आने के बाद से विभिन्न संगठनों ने भी घमासान शुरू कर दिया. चिकित्सकों से जुड़े संगठन सीएमओ के पक्ष में लामबंद होने लगे और कुछ डीएम की तरफदारी करते हुए भी नजर आए. मामला तूल पकड़ता देख खुद कमिश्नर मुकेश कुमार मेश्राम मंगलवार को रायबरेली पहुंचे और सब कुछ ठीक ठाक होने का दावा कर रहे थे. इसी बीच पूर्व डीएम शुभ्रा सक्सेना की ओर से भी सीएमओ के लापरवाह रवैया पर मुहर लगने की खबर आई. वहीं देर शाम सीएमओ के तबादले की खबर ने फिर से हलचल शुरु कर दी. कही न कही पूरे मामले में डीएम की कार्रवाई पर शासन की मुहर लगती भी नजर आई.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या: राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से जालसाजी कर निकाले गए लाखों रुपये

रायबरेली: DM और CMO के विवाद में बुधवार को नया मोड़ सामने आया है. डीएम वैभव श्रीवास्तव के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आइसोलेशन में हैं. वहीं शासन ने बुधवार शाम को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार शर्मा का तबादला कर दिया. खास बात यह रही कि CMO डॉ. संजय कुमार शर्मा का तबादला झांसी के जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर किया गया है. वहीं डॉ. वीरेन्द्र सिंह को रायबरेली की सीएमओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

etv bharat
सीएमओ का हुआ तबादला.

बता दें कि 4 सिंतबर को डीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक चल रही थी. इसी दौरान एक अधीनस्थ को बिना अनुमति के बैठक से बाहर रहने की इजाजत देकर सीएमओ ने डीएम का पारा बढ़ा दिया था. नतीजा यह रहा कि डीएम मीटिंग के दौरान ही सीएमओ के खिलाफ भड़क गए और जमकर लताड़ लगाई. मामले का खुलासा तब हुआ जब 5 सिंतबर को सीएमओ महानिदेशक चिकित्सा व स्वास्थ्य को पत्र लिखकर अपनी आप बीती सुनाई थी.

मामला प्रकाश में आने के बाद से विभिन्न संगठनों ने भी घमासान शुरू कर दिया. चिकित्सकों से जुड़े संगठन सीएमओ के पक्ष में लामबंद होने लगे और कुछ डीएम की तरफदारी करते हुए भी नजर आए. मामला तूल पकड़ता देख खुद कमिश्नर मुकेश कुमार मेश्राम मंगलवार को रायबरेली पहुंचे और सब कुछ ठीक ठाक होने का दावा कर रहे थे. इसी बीच पूर्व डीएम शुभ्रा सक्सेना की ओर से भी सीएमओ के लापरवाह रवैया पर मुहर लगने की खबर आई. वहीं देर शाम सीएमओ के तबादले की खबर ने फिर से हलचल शुरु कर दी. कही न कही पूरे मामले में डीएम की कार्रवाई पर शासन की मुहर लगती भी नजर आई.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या: राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से जालसाजी कर निकाले गए लाखों रुपये

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.