रायबरेली: कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर स्थानीय प्रशासन सभी तैयारियां पूरी कर चुका है. लाखों की संख्या में जहां श्रद्धालु डलमऊ के गंगा घाट तट पर पूर्णिमा पर गंगा स्नान करेंगें. वहीं उत्तर प्रदेश परिवाहन विभाग भी मेले को लेकर विशेष व्यवस्था के साथ अतिरिक्त बसों का संचालन कर रहा है.
प्रशासन ने पूरी की तैयारी
यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा कराने के मकसद से विभाग के कर्मचारियों का ड्यूटी रोस्टर लागू किया जा चुका है. इसके साथ ही मेला स्थल से जुड़े स्थान मुराई बाग कस्बे में ही अस्थायी बस स्टेशन बनाया गया है.
इसके अलावा किसी भी प्रकार की आपात स्थित से निपटने के लिए विभाग पूरी तरीके से तैयारी कर चुका है. मेले को देखते हुए विभाग की ओर से बस के चालक और परिचालक की पर्याप्त संख्या में ड्यूटी लगाई गई है. यात्रियों को विभाग की बसों के जरिए किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:-लखनऊ: तेजस पर नहीं होगा ठंड का असर, लेट होने के बाद भी मिलेगा मुआवजा
कार्तिक पूर्णिमा मेले के अवसर पर परिवहन विभाग द्वारा डलमऊ मार्ग पर 50 अतिरिक्त बसें संचालित की जा रही हैं. मेले को लेकर स्नानार्थियों की भारी संख्या देखते हुए विभाग द्वारा 50 के अतिरिक्त 06 अन्य बस भी सुरक्षित रखी गई हैं.
-अक्षय कुमार,एआरएम