रायबरेलीः जिनके कंधो पर बच्चों को अच्छी शिक्षा और उन्हें नेक बनाने की जिम्मेदारी हो, जब वही विद्यालयों से चोरी करने लगें तो ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके द्वारा शिक्षित छात्रों का भविष्य क्या होगा. यूपी की योगी सरकार परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को को बेहतर शिक्षा के साथ ही मिड डे मील में अच्छा भोजन उपलब्ध करा रही है. इसके बावजूद भी सरकारी महकमा पलीता लगा रहा है. ऐसे में यूपी के रायबरेली में से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मिड डे मील के अनाज को अपनी स्कूटी पर लेकर घर जा रहे थे. इस दौरान ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
दरअसल, पूरा मामला रायरबरेली के डलमऊ विकासखंड के तेरुखा परिषदीय स्कूल का है. यहां तैनात प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय में रखे मिड डे मील के सरकारी अनाज को वह अपनी स्कूटी लेकर घर जा रहे थे. इसी दौरान यहां के ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य को रोककर सरकारी अनाज के बारे में पूछताछ की. ग्रामीणों द्वारा इस तरह के प्रश्न से प्रधानाचार्य गोल-माल जवाब देने लगे. लोगों की बढ़ती भीड़ को देखकर प्रधानाचार्य ने वहीं बात खत्म करने की बात कहने लगे. इस दौरान किसी ग्रामीण ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं.
इस पूरे मामले में रायबरेली के बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि तेरूखा के परिषदीय स्कूल के प्रधानाचार्य का मिड-डे मील का अनाज स्कूटी पर ले जाने का वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.