रायबरेली: कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. शनिवार को दो जमातियों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन ने इसकी रोकथाम के लिए लॉकडाउन को सख्ती से पालन करने की अपील भी की है. इसी के चलते अब पुलिस विभाग ने भी कमर कस ली और त्रिस्तरीय कार्यक्रम बनाया है.
पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने पुलिस व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था की है. पहले स्तर पर पुलिस को वहां लगाया गया है जहां कानून व्यवस्था सामान्य है. दूसरे स्तर पर वहां लगाया गया है जहां पर क्वारंटाइन केंद्र, आइसोलेशन, अस्पताल हैं. वहीं तीसरे स्तर पर वहां लगाया गया है, जहा लोग सपोर्ट नहीं कर रहे हैं. उन्हें पकड़ने के लिए इनको जिम्मेदारी दी गई है.