रायबरेलीः ऑपरेशन दस्तक-3 अभियान चलाकर पुलिस ने जिले में 69 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में पांच इनामिया बदमाश और तीन जघन्य अपराधों में शामिल वांछित के अलावा दर्जनों की संख्या में विभिन्न थाना क्षेत्रों के वांछित और वारंटी शामिल हैं. सोमवार को पूरे ऑपेरशन के बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियान में 30 घंटे में पुलिस ने 69 आरोपियों को धर दबोचा है.
बेलगाम हो रहे अपराधियों पर नकेल कसने के लिए फजीहत होने के बाद ही सही पर रायबरेली पुलिस अब हरकत में आती दिख रही है. बीते कुछ सप्ताह से लगातार जिले में बढ़ रही आपराधिक वारदातों से खाकी हलकान थी. यही कारण रहा कि जैसे ही प्रमुख घटनाओं का खुलासा हुआ. पुलिस तत्काल शातिर अपराधियों की धरपकड़ करती नजर आई.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में सोमवार को 69 इनामी वांछित और वारंटी अपराधियों को पुलिस ने मीडिया के सामने पेश किया. एसपी नित्यानन्द रॉय ने बताया कि इन सभी को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से ऑपरेशन दस्तक पार्ट-3 के तहत बीते 30 घंटो में हिरासत में लिए गया था. पकड़े गए आरोपियों में पांच इनामिया बदमाश परमेन्द्र, नौशाद, बृजेन्द्र पांडेय, लाल बाबू और सूरज पांडेय दबोचे गए, जिन पर 20-20 हजार और 15-15 हजार और 10 हजार का इनाम घोषित था.
वहीं जघन्य मामलों में वांछित हंसराज, अंकित शर्मा और पिंटू पटेल को पुलिस ने दबोच लिया. इसके साथ ही दर्जनों वांछितों और वारंटियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिनकी पुलिस को विभिन्न मामलों में तलाश थी, लेकिन वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहे थे. कुल 69 लोगों को पकड़ा गया है, जिन्हें जेल भेजा जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि बीते 10 दिनों से जिले में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं ने पुलिस महकमे को हिलाकर रख दिया था. साथ ही लालगंज थाने में पुलिस कस्टडी में दलित युवक की हुई मौत से भी खाकी बैकफुट पर नज़र आ रही थी. हालांकि सोमवार को मीडिया से मुखातिब होते समय वर्दीधारी पुराने रौब में आते दिखे.