ETV Bharat / state

विधायक राकेश सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज

UP Assembly Election 2022 : आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में रायबरेली के हरचंदपुर से विधायक राकेश सिंह पर केस दर्ज. आचार संहिता लागू होने के बाद भी भीड़ जुटाकर कंबल बांटने और लोगों को दावत खिलाने का विधायक पर है आरोप.

विधायक राकेश सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज
विधायक राकेश सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 4:43 PM IST

रायबरेली : UP Assembly Election 2022 : उत्तर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी भीड़ जुटाकर कंबल बांटने और लोगों को दावत खिलाने के मामले में हरचंदपुर विधायक राकेश सिंह फंस गए हैं. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में विधायक के ऊपर केस दर्द हुआ है.

दरअसल, मंगलवार को कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी की सदस्यता लेने वाले विधायक राकेश सिंह ने, हरचंदपुर विधानसभा के खीरों ब्लॉक के रमवापुर दुबई गांव में भीड़ जुटाकर लोगों को साड़ी और कम्बल भी बांंटे. आरोप है कि इस दौरान विधायक के कार्यक्रम में पुलिस भी मौजूद थी. इसकी सूचना रिटर्निंग ऑफिसर को मिली, जिसपर उन्होंने पुलिस से जांच कराई. जांच में मामला सही पाए जाने पर विधायक व उनके एक समर्थक पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

आपको बता दें, आचार संहिता व जिले में धारा 144 लागू होने के बावजूद भी हरचंदपुर विधायक राकेश सिंह द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं. गांव में जाकर भीड़ इकट्ठा करके साड़ी कंबल बंटवाये जा रहे थे. वहीं, प्रशासन भी मूकदर्शक बना हुआ था. सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा रहते थे. कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक राकेश सिंह लोगों को कंबल बांट रहे थे.

इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव के साथ चाचा शिवपाल ने की सीटों पर चर्चा

विपक्षी दल के नेता पंजाबी सिंह के पुत्र ने इसकी शिकायत ट्विटर के माध्यम से जिलाधिकारी से कर दी. जिसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर को इसकी जानकारी दी गई. पुलिस ने मामले की जब जांच की, तो जांच में मामला सही पाया गया. जिसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर विजय कुमार ने विधायक राकेश सिंह व उनके समर्थक मुकेश तिवारी पर खीरो थाने में आचार संहिता उल्लंघन व कोरोना महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.


दरअसल, कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका के चलते चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक सभी रैली, रोड शो व नुक्कड़ सभाओं पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है. बावजूद इसके बिना अनुमति भीड़ जुटाकर कंबल और साड़ी वितरित करने आदि को नियमों का उल्लंघन माना गया. इसको लेकर विधायक राकेश सिंह पर प्रशासन ने कार्रवाई की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

रायबरेली : UP Assembly Election 2022 : उत्तर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी भीड़ जुटाकर कंबल बांटने और लोगों को दावत खिलाने के मामले में हरचंदपुर विधायक राकेश सिंह फंस गए हैं. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में विधायक के ऊपर केस दर्द हुआ है.

दरअसल, मंगलवार को कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी की सदस्यता लेने वाले विधायक राकेश सिंह ने, हरचंदपुर विधानसभा के खीरों ब्लॉक के रमवापुर दुबई गांव में भीड़ जुटाकर लोगों को साड़ी और कम्बल भी बांंटे. आरोप है कि इस दौरान विधायक के कार्यक्रम में पुलिस भी मौजूद थी. इसकी सूचना रिटर्निंग ऑफिसर को मिली, जिसपर उन्होंने पुलिस से जांच कराई. जांच में मामला सही पाए जाने पर विधायक व उनके एक समर्थक पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

आपको बता दें, आचार संहिता व जिले में धारा 144 लागू होने के बावजूद भी हरचंदपुर विधायक राकेश सिंह द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं. गांव में जाकर भीड़ इकट्ठा करके साड़ी कंबल बंटवाये जा रहे थे. वहीं, प्रशासन भी मूकदर्शक बना हुआ था. सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा रहते थे. कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक राकेश सिंह लोगों को कंबल बांट रहे थे.

इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव के साथ चाचा शिवपाल ने की सीटों पर चर्चा

विपक्षी दल के नेता पंजाबी सिंह के पुत्र ने इसकी शिकायत ट्विटर के माध्यम से जिलाधिकारी से कर दी. जिसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर को इसकी जानकारी दी गई. पुलिस ने मामले की जब जांच की, तो जांच में मामला सही पाया गया. जिसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर विजय कुमार ने विधायक राकेश सिंह व उनके समर्थक मुकेश तिवारी पर खीरो थाने में आचार संहिता उल्लंघन व कोरोना महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.


दरअसल, कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका के चलते चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक सभी रैली, रोड शो व नुक्कड़ सभाओं पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है. बावजूद इसके बिना अनुमति भीड़ जुटाकर कंबल और साड़ी वितरित करने आदि को नियमों का उल्लंघन माना गया. इसको लेकर विधायक राकेश सिंह पर प्रशासन ने कार्रवाई की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.