रायबरेली: जिले के राणा बेनी माधव सिंह जिला चिकित्सालय में बुधवार को जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टरों से रूबरू हुईं. इस दौरान कोरोना को लेकर कई मुद्दों पर बातचीत करने के साथ ही इसके बचाव और सतर्कता संबंधित विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई.
दरअसल बुधवार को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के संबंध में डॉक्टरों की बैठक में शिरकत करने डीएम जिला चिकित्सालय पहुंची थीं. इस दौरान कोरोना काल में मरीजों के इलाज के दौरान इसके संक्रमण से बचाव को लेकर कौन से तौर तरीके अपनाएं जाएं, इस बाबत विशेष चर्चा की गई. साथ ही डॉक्टरों समेत अस्पताल के अन्य स्टॉफ द्वारा बरते जाने वाली सावधानियों को लेकर भी जानकारी दी गई.
जिलाधिकारी द्वारा जिले के डॉक्टरों के बीच एक विशेष कमेटी बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. डॉ. रिजवान को इस कमेटी का प्रभारी बनाने के साथ निजी अस्पतालों और क्लीनिकों में कोरोना से बचाव संबंधित विषयों पर निगरानी की जिम्मेदारी भी सौपी गई है. कमेटी द्वारा जिले की वस्तु स्थितियों के अनुसार लोकल गाइडलाइन तैयार करने का भी जिम्मा सौंपा गया है.