रायबरेली: जिले में 31 जुलाई को एम्स के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स का चयन होना है. जानकारी के अनुसार एम्स में मेडिकल की पढ़ाई का पहला सत्र अगस्त से शुरु हो जाएगा.
- अगस्त माह से शुरु होने वाले एम्स रायबरेली के पहले मेडिकल सत्र की पढ़ाई को लेकर फैकल्टी चयन का सिलसिला अंतिम दौर में पहुंच चुका है.
- वरिष्ठ स्थानीय चिकित्सक के चयन प्रक्रिया 31 जुलाई को पूरी होगी.
- एम्स रायबरेली में इसी साल से मेडिकल की पढ़ाई का सत्र शुरु हो रहा है, काउंसलिंग के जरिए एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
- 50 छात्रों के इस पहले बैच में पढ़ाई के लिए फैकल्टी का चयन पीजीआई चंडीगढ़ की निगरानी में हो रहा है.
- विभिन्न विभागों के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स की भर्ती प्रक्रिया 31 जुलाई को रायबरेली एम्स परिसर में रखी जाएगी.
काउंसलिंग में पहले फेज की काउंटिंग के बाद कुल 22 स्टूडेंट्स का एम्स रायबरेली में रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है. इसके अलावा दूसरे फेज के लिए अंतिम दिन से पूर्व करीब 20 छात्रों ने रायबरेली एम्स को चुना है. कुल मिलाकर इस सत्र में 50 के सापेक्ष अब तक करीब 42 छात्र-छात्राओं ने एम्स रायबरेली पर अपना भरोसा जताया है.
समीर शुक्ला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, एम्स रायबरेली