रायबरेली : लालगंज कोतवाली क्षेत्र के उत्तरागौरी गांव में उस समय सन्नाटा पसर गया जब गांव के एक युवक का शव उसके घर में मिला. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. बताया जाता है कि मृत युवक व उसकी मां के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. इसी बीच मां ने उसके सिर पर डंडा मार दिया. इससे युवक गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई.
बाहर से लौटे पिता ने जब पुत्र को उठाना चाहा तो उसे पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है. मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है.
मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राणा का पुरवा मजरे उतरा गौरी में चारपाई पर बेजान 20 वर्षीय बेटा रवि लेटा हुआ था. बगल में मां कलावती लगातार रो रही था.
यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा को भेजा गया जेल, कल होगी सुनवाई
वह कह रही थी कि पता नहीं उसे क्या हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उससे जानकारी लेनी शुरू की तो उसने बताया कि बेटे की तबियत खराब थी. बुखार आ रहा था. वह उससे कह रही थी कि जाकर दिखा ले लेकिन वह सुन ही नहीं रहा था. बात-बात में उसका बेटा उससे लड़ने लगा. उसने गाली दी. फिर मारने लगा. इसपर उसने भी सबक सिखाने के लिए डंडे से मारा. फिर कुछ देर बाद वह बैठे-बैठे गिर पड़ा.
ये देख उसने शोर मचाया तो आस पास के पड़ोसी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक रवि की मौत हो चुकी थी. इसी बीच किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी. सीओ लालगंज डॉ. अंजनी चतुर्वेदी ने बताया कि एक युवक की मौत की सूचना मिली थी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है.