रायबरेली: दिल्ली के तुगलकाबाद में संत रविदास के 600 वर्ष पुराने मंदिर स्थल को तोड़े जाने को लेकर बहुजन समाज ने विरोध प्रदर्शन किया. शहर के हाथी पार्क के निकट अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर भारी मात्रा में एकत्रित समर्थकों ने सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया. साथ ही मंदिर को दोबारा उसी स्थल पर पुनर्स्थापित किए जाने की मांग की. इस दौरान राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को संबोधित एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौपा गया.
पढ़ें- ...जिस खान बहादुर खान ने बरेली को अंग्रेजों से कराया था आजाद, आज बदहाल है उन्हीं की मजार
- प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में बहुजन समाज, कबीरपंथी और संत रविदास के अनुयायी मौजूद रहे.
- प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली में 600 वर्ष पुराने संत रविदास से जुड़े प्रार्थना स्थल को तोड़े जाने पर रोष जताया.
- दिल्ली की घटना को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है.
- विरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में बहुजन समाज के लोग उपस्थित हुए.
- प्रदर्शन में महिलाओं की भी भारी संख्या में भागीदारी देखने को मिली.