रायबरेली: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व रायबरेली सांसद की पुत्री प्रियंका गांधी वाड्रा ने देश के टेलीकॉम ऑपरेटर्स के प्रमुखों को पत्र लिखकर संकट के इस दौर में आम जनमानस को राहत देने की अपील की है. देश के मजदूर व कमजोर तबके के लोगों की मुसीबतों को ध्यान में रखकर अगले एक माह तक फ्री इनकमिंग व आउटगोइंग कॉल सुविधा देने की मांग करते हुए प्रियंका ने पत्र लिखा है.
देश की सरकारी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी बीएसएनएल समेत रिलायंस जियो, भारती एयरटेल व आइडिया-वोडाफोन जैसी निजी कंपनियों के भी मालिकों को पत्र प्रेषित किया है. प्रियंका ने 4 ऑपरेटर कंपनियों के मुखिया को पत्र लिखकर इसी विषय पर जल्द कदम उठाने की बात कही है.
रिलायंस जियो के मालिक मुकेश अंबानी, वोडाफोन-आइडिया के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला, बीएसएनएल के चेयरमैन व एमडी प्रवीण कुमार पुरवार और भारती एयरटेल को संबोधित अलग-अलग पत्रों को प्रियंका ने अपने ट्विटर एकाउंट पर भी शेयर करते हुए इस विषय पर जल्द ही इन कंपनियों के उपभोक्ताओं को राहत देने की बात कही है.
कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा घोषित किये गए लॉक डाउन के कारण लाखों की संख्या में देश के गरीब मजदूरों को घर से दूर रहने की पीड़ा झेलने की बात कहते हुए संकट के इस दौर में उन्हें फौरी राहत देते हुए अगले एक महीने तक निशुल्क कॉल करने की सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.
सीएम योगी ने लोगों से की अपील, 'मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष' में करें मदद