रायबरेली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी फतेहपुर के अपने रोड शो के खत्म होने के बाद अचानक से लालगंज होते हुए रायबरेली पहुंची. इस दौरान भारी संख्या में मौजूद कांग्रेसी समर्थकों ने उनका स्वागत ढोल-नगाड़ों के साथ किया.
बताते चलें कि अपनी मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में प्रियंका गांधी बेहद लोकप्रिय हैं. पिछले कई सालों से चुनाव प्रचार अभियान की कमान प्रियंका गांधी के हाथों में ही रहती थी पर इस बार सक्रिय राजनीति में वह उतर चुकी हैं. प्रियंका गांधी अब पूर्वी उत्तर प्रदेश की कांग्रेस प्रभारी बन चुकी हैं. यही कारण है कि रायबरेली-अमेठी में अपेक्षाकृत कम समय दे पा रही हैं. शनिवार को जब वह रायबरेली पहुंची, तो भी पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में प्रियंका को लेकर लोकप्रियता की कोई कमी देखने को नहीं मिली.