ETV Bharat / state

रायबरेली में बैंक अधिकारी की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार - हत्या का खुलासा

रायबरेली पुलिस ने 11 जनवरी को बैंक अधिकारी की हुई हत्या का खुलासा किया है. हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 7:24 PM IST

रायबरेलीः जिले की पुलिस ने 11 जनवरी को बैंक अधिकारी की हत्या का खुलासा किया है. हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से हत्या में इस्तेमाल असलहा और बाइक बरामद कर ली गई है. हत्याकांड को अंजाम देने वाला मुख्य अभियुक्त अभी भी फरार है. जिस पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. हत्या की वजह प्रॉपर्टी की खरीद में लेन-देन के विवाद को बताया जा रहा है.

आपको बता दें कि जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के श्याम नगर में किराये के मकान मे निवास कर रहे कानपुर निवासी जयप्रकाश पाल जिले के डीह विकासखंड में स्थित बैंक आफ बड़ौदा में बैंक मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. 11 जनवरी की रात जब वो अपने मकान पर पहुचे तो वंहा पहले से ही घात लगाए बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया.

मामले की सूचना पुलिस को सुबह मिली तो उसने वंहा लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी, जिसमें उन्हें बाइक सवार दो युवक संदिग्ध दिखे. पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के लिए एसओजी और चार थानों की टीम को लगाया और जांच में खुलासा हुआ कि मृतक लखनऊ में एक प्लॉट खरीदने के लिए एक व्यक्ति को लाखों रुपये दिए थे. लेकिन लम्बा समय बीतने के बाद भी रजिस्ट्री न होने पर मृतक अपने पैसे वापस मांग रहा था. जिस पर उस व्यक्ति ने दो शूटरों को बैंक मैनेजर की हत्या करने के लिए 2 लाख रुपये में सौदा किया और उन्हें एक लाख रुपया दे भी दिया.

इसे भी पढ़ें- भाई की ससुराल में फांसी के फंदे पर लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों आकाश सिंह और दयाराम पासी को शारदा नहर के पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से हत्या में इस्तेमाल पिस्टल और तमंचा कारतूस के साथ दो बाइक बरामद कर ली. इनके पास से मृतक की फोटो भी बरामद हुई है. वहीं वारदात का मुख्य साजिशकर्ता नगीना सिंह अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. जिस पर पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है. इसके साथ ही दावा किया है कि उसे संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी और उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

रायबरेलीः जिले की पुलिस ने 11 जनवरी को बैंक अधिकारी की हत्या का खुलासा किया है. हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से हत्या में इस्तेमाल असलहा और बाइक बरामद कर ली गई है. हत्याकांड को अंजाम देने वाला मुख्य अभियुक्त अभी भी फरार है. जिस पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. हत्या की वजह प्रॉपर्टी की खरीद में लेन-देन के विवाद को बताया जा रहा है.

आपको बता दें कि जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के श्याम नगर में किराये के मकान मे निवास कर रहे कानपुर निवासी जयप्रकाश पाल जिले के डीह विकासखंड में स्थित बैंक आफ बड़ौदा में बैंक मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. 11 जनवरी की रात जब वो अपने मकान पर पहुचे तो वंहा पहले से ही घात लगाए बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया.

मामले की सूचना पुलिस को सुबह मिली तो उसने वंहा लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी, जिसमें उन्हें बाइक सवार दो युवक संदिग्ध दिखे. पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के लिए एसओजी और चार थानों की टीम को लगाया और जांच में खुलासा हुआ कि मृतक लखनऊ में एक प्लॉट खरीदने के लिए एक व्यक्ति को लाखों रुपये दिए थे. लेकिन लम्बा समय बीतने के बाद भी रजिस्ट्री न होने पर मृतक अपने पैसे वापस मांग रहा था. जिस पर उस व्यक्ति ने दो शूटरों को बैंक मैनेजर की हत्या करने के लिए 2 लाख रुपये में सौदा किया और उन्हें एक लाख रुपया दे भी दिया.

इसे भी पढ़ें- भाई की ससुराल में फांसी के फंदे पर लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों आकाश सिंह और दयाराम पासी को शारदा नहर के पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से हत्या में इस्तेमाल पिस्टल और तमंचा कारतूस के साथ दो बाइक बरामद कर ली. इनके पास से मृतक की फोटो भी बरामद हुई है. वहीं वारदात का मुख्य साजिशकर्ता नगीना सिंह अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. जिस पर पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है. इसके साथ ही दावा किया है कि उसे संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी और उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.