रायबरेली: जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के 40 मोबाइल समेत लैपटॉप बरामद किए हैं.
पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार
- पुलिस ने मोबाइल व लैपटॉप चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है.
- पुलिस की गिरफ्त में आए चोरों ने पहली बार चोरी की वारदात की बात कबूली है.
- लालगंज के गौनाहा निवासी धर्मेंद्र की मोबाइल की दुकान है.
- बीती 4 अक्टूबर को चोरों ने दुकान में हाथ साफ कर दिया.
- धर्मेंद्र ने मामले की तहरीर लालगंज कोतवाली में दी.
- पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए सर्विलांस की मदद से मनोज, मोहित और सूरज को गिरफ्तार किया है.