ETV Bharat / state

रायबरेली: गाली-गलौच को लेकर चचेरे भाइयों ने की थी हत्या, 3 गिरफ्तार - raebareli crime news

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में बीते पांच जुलाई को गाली-गलौच को लेकर एक शख्स की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी तीनों चचेरे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या मामले में तीन गिरफ्तार.
हत्या मामले में तीन गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 10:32 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: जिले के गदागंज पुलिस को शुक्रवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी. दरअसल पांच जुलाई को थाना क्षेत्र के नेवलगंज मजरे में जगदीश का शव छत पर मिला था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पड़ोस में रहने वाले चचेरे भाइयों की ओर शक की सुई घूमी. इसके बाद पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को दबोच लिया, जबकि अभी भी एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

दरअसल जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के नेवलगंज मजरे कीरतपुर चरुहार में बीते पांच जुलाई की सुबह सनसनी मच गई, जब गांव निवासी जगदीश का शव खून से लथपथ उसकी छत पर पड़ा मिला. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया था. मृतक की पत्नी की तहरीर पर पड़ोस में रहने वाले चचेरे भाइयों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी पुलिस का शक गहराता गया और शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोंडा नाला पुल के पास से चार आरोपी भाइयों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से वारदात में इतेमाल कुल्हाड़ी बरामद कर ली है. घटना को अंजाम देने वाला चौथा भाई अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

डलमऊ क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्तों ने कड़ी पूछताछ में हत्या की बात कबूल की है. पुलिस ने आलाकत्ल कुल्हाड़ी के साथ तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. वहीं एक आरोपी अभी फरार है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

रायबरेली: जिले के गदागंज पुलिस को शुक्रवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी. दरअसल पांच जुलाई को थाना क्षेत्र के नेवलगंज मजरे में जगदीश का शव छत पर मिला था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पड़ोस में रहने वाले चचेरे भाइयों की ओर शक की सुई घूमी. इसके बाद पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को दबोच लिया, जबकि अभी भी एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

दरअसल जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के नेवलगंज मजरे कीरतपुर चरुहार में बीते पांच जुलाई की सुबह सनसनी मच गई, जब गांव निवासी जगदीश का शव खून से लथपथ उसकी छत पर पड़ा मिला. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया था. मृतक की पत्नी की तहरीर पर पड़ोस में रहने वाले चचेरे भाइयों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी पुलिस का शक गहराता गया और शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोंडा नाला पुल के पास से चार आरोपी भाइयों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से वारदात में इतेमाल कुल्हाड़ी बरामद कर ली है. घटना को अंजाम देने वाला चौथा भाई अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

डलमऊ क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्तों ने कड़ी पूछताछ में हत्या की बात कबूल की है. पुलिस ने आलाकत्ल कुल्हाड़ी के साथ तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. वहीं एक आरोपी अभी फरार है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.