रायबरेली: जिले के सदर कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस की मदद से रविवार को एक बड़े व्यापारी से करोड़ों की रंगदारी मांगने वाले गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने अवैध शस्त्रों के साथ ही लाखों की नगदी और एक बाइक भी बरामद की है.
रंगदारी मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश
जिले में एक बड़े व्यापारी से पांच युवक एक करोड़ की रंगदारी मांग रहे थे. हाल ही में आरोपियों ने व्यापारी से पहली किश्त में 4 लाख की वसूली की थी और इस दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग भी की. रविवार को सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से पांचों आरोपियों को सिविल लाइन्स चौकी क्षेत्र के शिव मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया.
पकड़े गए पांचों आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 अवैध असलहे, 15 बोर, 1अवैध अद्धी बंदूक, 12 बोर,10 कारतूस,1 मोबाइल फोन, बाइक और 4 लाख रुपये नगदी बरामद किए. आरोपियों की पहचान अनुज, शुभम, सतीश, अंकुश और रमेश के रुप में हुई है.
इसे भी पढ़ें:- रायबरेली: दो दिन पहले घर से निकली युवती का तालाब में मिला शव