रायबरेलीः कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन लगातार लोगों से घरों में ही रहने की अपील कर रहा है, लेकिन कुछ लोग प्रशासन की इन अपीलों को नजरअंदाज करने में लगे हुए है. जिले में भले ही कोरोना पीड़ितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हो, लेकिन स्थानीय लोगों पर इसका कोई असर होता नहीं नजर आ रहा है और वो पूरी तरह से लॉकडाउन का उल्लंघन करने में लगे हुए हैं.
बेवजह बाहर घूमते नजर आ रहे लोग
मंगलवार को जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज आने की खबर से भले ही प्रशासन सतर्क हो, लेकिन शहर के लोगों में इसका बिल्कुल भी डर नहीं है और लॉकडाउन के दौरान बेवजह बाहर घूमते नजर आ रहे हैं. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है.
शहर के प्रमुख चौराहों में से एक डिग्री कॉलेज चौराहे पर पुलिस के सख्त पहरे के बीच दो पहिया चालकों की आवाजाही देखी गई. सबसे चिंताजनक बात यह रही कि इस दौरान बुजुर्गो को लेकर भी कुछ लोग घरों से बाहर निकलते दिखाई दिए.