ETV Bharat / state

रायबरेली में देशी शराब पीने से फिर हुई एक मौत

author img

By

Published : Jan 30, 2022, 7:40 PM IST

रायबरेली में देशी शराब पीने से अबतक 12 लोगों की मौत हुई है. गांव से कुछ दूर पर संचालित देशी शराब की दुकान से शराब खरीदकर पी और उनकी हालत बिगड़ने लगी. देखते ही देखते सुखरानी समेत 4 लोग काल के गाल में समा गए.

etv bharat
देशी शराब पीने से फिर हुई एक मौत

रायबरेली: जनपद में देशी शराब पीने से कई लोगों की मौत हुई थी. यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दुकानदारों ने उस ब्रांड को ठिकाने लगाने के लिए मिल एरिया थाना क्षेत्र के रूपामऊ गांव के पास जंगल मे फेंक दिया था. इसे कुछ ग्रामीणों ने उठा लिए और उसका सेवन किए तो कल चार और लोगों की हालत बिगड़ गई. उनका उपचार जिला अस्पताल में शुरू कराया गया.

उनमें से अभी दो लोग अस्पताल में इलाज करा रहे हैं, लेकिन इसी बीच गांव के एक व्यक्ति की हालत बिगड़ी और जब तक उसका उपचार किया जाता तब तक उसकी मौत हो गई. उसकी पहचान दुर्गेश के रुप में हुई है.

अब तक शराब के सेवन से 12 लोग अपनी जान से हाथ धो चुके हैं. वहीं, प्रशासन ने मामले पर चुप्पी साध रखी है. लेकिन कार्रवाई के नाम पर जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी निरीक्षक, सिपाही और पुलिस विभाग ने प्रभारी कोतवाल, चौकी इंचार्ज और सिपाहियों को निलंबित कर दिया.

इसके साथ ही दुकान मालिक और दुकान पर बैठने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. रविवार को जिस दुकान से शराब बेची जा रही थी. उसे भी जमींदोज करा दिया गया.

इसे भी पढ़ेंः गांव-गांव बिक रही 'सस्ती मौत', बच्चा-बच्चा जानता है अड्डा लेकिन पुलिस-प्रशासन बेखबर

बताते चलें कि, 26 जनवरी की तड़के सुबह जिले के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र (Maharajganj Kotwali area) के पहाड़पुर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सुखरानी के घर शाम को हुए एक समारोह में आये लोगों ने गांव से कुछ दूर पर संचालित देशी शराब की दुकान से शराब खरीदकर पी और उनकी हालत बिगड़ने लगी. देखते ही देखते सुखरानी समेत 4 लोग काल के गाल में समा गए.

वहीं, कई लोग अस्पताल में भर्ती हो गए. मामले की खबर जिला प्रशासन को लगते ही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. लेकिन मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही गया, जिस पर लखनऊ से आयुक्त और आईजी भी मौके पर पहुंच गए और पड़ताल की. शराब दुकान के मालिक और एक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

वहीं, मौके पर मिली बोतलों को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है. तब से शुरू हुआ ये सिलसिला अभी तक रुकने का नाम नही ले रहा है. विंडीज ब्रांड की शराब पीने से हुई मौतों का खुलासा होते ही आबकारी ने इस शराब की बिक्री और पीने पर रोक लगा दी. साथ ही ठेकों पर मौजूद शराब को जब्त करना शुरू कर दिया, जिससे कुछ दुकानदारों ने शराब को फेंकना शुरू किया और कुछ लोगों ने ये बोतले मिल एरिया थाना क्षेत्र के रुपामऊ गांव के पास फेंक दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

रायबरेली: जनपद में देशी शराब पीने से कई लोगों की मौत हुई थी. यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दुकानदारों ने उस ब्रांड को ठिकाने लगाने के लिए मिल एरिया थाना क्षेत्र के रूपामऊ गांव के पास जंगल मे फेंक दिया था. इसे कुछ ग्रामीणों ने उठा लिए और उसका सेवन किए तो कल चार और लोगों की हालत बिगड़ गई. उनका उपचार जिला अस्पताल में शुरू कराया गया.

उनमें से अभी दो लोग अस्पताल में इलाज करा रहे हैं, लेकिन इसी बीच गांव के एक व्यक्ति की हालत बिगड़ी और जब तक उसका उपचार किया जाता तब तक उसकी मौत हो गई. उसकी पहचान दुर्गेश के रुप में हुई है.

अब तक शराब के सेवन से 12 लोग अपनी जान से हाथ धो चुके हैं. वहीं, प्रशासन ने मामले पर चुप्पी साध रखी है. लेकिन कार्रवाई के नाम पर जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी निरीक्षक, सिपाही और पुलिस विभाग ने प्रभारी कोतवाल, चौकी इंचार्ज और सिपाहियों को निलंबित कर दिया.

इसके साथ ही दुकान मालिक और दुकान पर बैठने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. रविवार को जिस दुकान से शराब बेची जा रही थी. उसे भी जमींदोज करा दिया गया.

इसे भी पढ़ेंः गांव-गांव बिक रही 'सस्ती मौत', बच्चा-बच्चा जानता है अड्डा लेकिन पुलिस-प्रशासन बेखबर

बताते चलें कि, 26 जनवरी की तड़के सुबह जिले के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र (Maharajganj Kotwali area) के पहाड़पुर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सुखरानी के घर शाम को हुए एक समारोह में आये लोगों ने गांव से कुछ दूर पर संचालित देशी शराब की दुकान से शराब खरीदकर पी और उनकी हालत बिगड़ने लगी. देखते ही देखते सुखरानी समेत 4 लोग काल के गाल में समा गए.

वहीं, कई लोग अस्पताल में भर्ती हो गए. मामले की खबर जिला प्रशासन को लगते ही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. लेकिन मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही गया, जिस पर लखनऊ से आयुक्त और आईजी भी मौके पर पहुंच गए और पड़ताल की. शराब दुकान के मालिक और एक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

वहीं, मौके पर मिली बोतलों को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है. तब से शुरू हुआ ये सिलसिला अभी तक रुकने का नाम नही ले रहा है. विंडीज ब्रांड की शराब पीने से हुई मौतों का खुलासा होते ही आबकारी ने इस शराब की बिक्री और पीने पर रोक लगा दी. साथ ही ठेकों पर मौजूद शराब को जब्त करना शुरू कर दिया, जिससे कुछ दुकानदारों ने शराब को फेंकना शुरू किया और कुछ लोगों ने ये बोतले मिल एरिया थाना क्षेत्र के रुपामऊ गांव के पास फेंक दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.