रायबरेली: जनपद में सोमवार को एक बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या कर दी गई. बुजुर्ग का शव उसके घर से कुछ दूरी पर पड़ा मिला. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया.
दरअसल, मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के पूरे ठकुराइन मजरे खैरहना क्षेत्र का है. बुजुर्ग लक्ष्मण रविवार की देर रात शौच के लिए घर से निकले थे. जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इस दौरान परिजनों ने बुजुर्ग लक्ष्मण का शव घर से कुछ दूरी पर खंडजे पर मृत अवस्था में पाया. उनके गले को धारदार हथियार से रेता गया था.
मृतक के भाई राम समुद्र ने बताया कि हमारी गांव में कोई दुश्मनी नहीं थी. मृतक का संपति को लेकर उनके बेटों से पारिवारिक विवाद चल रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है. एएसपी नित्यानंद राय ने बताया कि मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा.