ETV Bharat / state

रायबरेली में प्रसव कराने आई महिला के परिवार से नर्स ने मांगी रिश्वत - रायबरेली में प्रसव रिश्वत मामला

रायबरेली में प्रसव के दौरान पीड़ित युवक से पांच हजार रुपये की मांग की गई. आरोप है कि नहीं देने पर नर्स के पति ने युवक को पीटा.

पीड़ित व्यक्ति
पीड़ित व्यक्ति
author img

By

Published : Dec 11, 2022, 3:31 PM IST

रायबरेली: एक तरफ जहां सूबे की सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश को बनाने में जी तोड़ मेहनत कर रही है. दूसरी ओर रायबरेली के बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घूसखोरी का मामला सामने आया है. आरोप है कि, युवक अपनी पत्नी का प्रसव कराने के लिए सीएचसी पहुंचा. वहां मौजूद नर्स ने 5 हजार रुपये की मांगे की. लेकिन उसके पास 5 सौ रुपये थे और उसने दे दिए. थोड़ी देर बाद नर्स का पति आया और युवक की पिटाई कर दी.

जानकारी देते हुए पीड़ित शुभम त्रिपाठी

जानकारी के अनुसार, रायबरेली के मदा खेड़ा निवासी शुभम त्रिपाठी अपनी पत्नी का प्रसव कराने के लिए बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आया था. इस दौरान स्टाफ नर्स ने प्रसव के बदले पांच हजार रुपये की मांग की. पीड़ित पति के पास पैसे न होने के चलते उसने ₹500 दिए. पर पैसे कम होने को लेकर धमकाया गया. इतना ही नहीं बाहर से लोगों को बुलाकर अस्पताल प्रांगण में ही मारपीट की गई. वहीं, थाना प्रभारी नारायण कुशवाहा ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है. मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- अर्धनग्न अवस्था में मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस जुटी जांच में

रायबरेली: एक तरफ जहां सूबे की सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश को बनाने में जी तोड़ मेहनत कर रही है. दूसरी ओर रायबरेली के बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घूसखोरी का मामला सामने आया है. आरोप है कि, युवक अपनी पत्नी का प्रसव कराने के लिए सीएचसी पहुंचा. वहां मौजूद नर्स ने 5 हजार रुपये की मांगे की. लेकिन उसके पास 5 सौ रुपये थे और उसने दे दिए. थोड़ी देर बाद नर्स का पति आया और युवक की पिटाई कर दी.

जानकारी देते हुए पीड़ित शुभम त्रिपाठी

जानकारी के अनुसार, रायबरेली के मदा खेड़ा निवासी शुभम त्रिपाठी अपनी पत्नी का प्रसव कराने के लिए बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आया था. इस दौरान स्टाफ नर्स ने प्रसव के बदले पांच हजार रुपये की मांग की. पीड़ित पति के पास पैसे न होने के चलते उसने ₹500 दिए. पर पैसे कम होने को लेकर धमकाया गया. इतना ही नहीं बाहर से लोगों को बुलाकर अस्पताल प्रांगण में ही मारपीट की गई. वहीं, थाना प्रभारी नारायण कुशवाहा ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है. मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- अर्धनग्न अवस्था में मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस जुटी जांच में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.