ETV Bharat / state

मुख्तार अंसारी का गुर्गा बता व्यापारी से मांगी लाखों की रंगदारी, गिरफ्तार - रायबरेली खबर

यूपी के रायबरेली में एक युवक ने खुद को मुख्तार अंसारी के गैंग का बताते हुए, शहर के एक व्यापारी को व्हाट्सअप पर मैसेज कर दो लाख की रंगदारी मांगी. रकम न देने व पुलिस से शिकायत करने पर व्यापारी के बेटे की हत्या करने की धमकी भी दी. धमकी से हलकान व्यापारी ने मामले की लिखित तहरीर सदर कोतवाली में दी. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार
गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 9:11 PM IST

रायबरेली : जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामला रंगदारी व मुख्तार अंसारी से जुड़ा हुआ है. एक युवक ने खुद को मुख्तार अंसारी के गैंग का बताते हुए शहर के एक व्यापारी को व्हाट्सअप पर मैसेज कर दो लाख की रंगदारी मांगी. रकम न देने व पुलिस से शिकायत करने पर व्यापारी को उसके बेटे की हत्या करने की धमकी भी दे डाली. लेकिन व्यापारी की लिखित शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सदर कोतवाली, सर्विलांस टीम व एसओजी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का नाम रत्नेश सोनकर है. यह सदर कोतवाली के बैरहाना मोहल्ले का निवासी है. पुलिस के अनुसार रत्नेश ने 17 जून को व्यापारी को धमकी देकर दो लाख की रंगदारी मांगी और खुद को मुख्तार अंसारी का गुर्गा बताया था. जांच में जुटी पुलिस ने मैसेज करने वाले नंबर को जब सर्विलांस पर लगाया तो आरोपी शहर का ही निकला. दरअसल, मामला मुख्तार से जुड़े होने की बात सामने आते ही आला अधिकारी हरकत में आ गए. उन्होंने तत्काल एसओजी व कोतवाली पुलिस को मामले के खुलासे के लिए लगा दिया. सर्विलांस टीम की मदद से एसओजी व कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गल्ला मंडी के पास से धर दबोचा. उसके पास से एक अवैध तमंचा व दो कारतूस, मामले में प्रयुक्त मोबाइल व सिमकार्ड बरामद कर किया है. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में अपना गुनाह कबूल किया है.

गिरफ्तार
आरोपी युवक के पास से बरामद हथियार

एसपी रायबरेली श्लोक कुमार ने बताया कि एक व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया है. मैसेज करने वाला खुद को बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का आदमी बताते हुए दो लाख रुपये की मांग की है. रकम न देने व पुलिस में शिकायत करने पर उसके बेटे की हत्या करने की धमकी दी है. मामले में तत्काल एसओजी व सदर कोतवाली की टीम को लगाया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस, मोबाइल व सिम बरामद किया गया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो पहले व्यापारी के यहां काम करता था. इस समय उसको पैसे की दिक्कत होने पर उसने यूट्यूब पर वीडियो देखकर रंगदारी मांगने की योजना बनाई. उसने व्यापारी को एक नए नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज किया था. फिलहाल आरोपी युवक को जेल भेजा जा रहा है.

रायबरेली : जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामला रंगदारी व मुख्तार अंसारी से जुड़ा हुआ है. एक युवक ने खुद को मुख्तार अंसारी के गैंग का बताते हुए शहर के एक व्यापारी को व्हाट्सअप पर मैसेज कर दो लाख की रंगदारी मांगी. रकम न देने व पुलिस से शिकायत करने पर व्यापारी को उसके बेटे की हत्या करने की धमकी भी दे डाली. लेकिन व्यापारी की लिखित शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सदर कोतवाली, सर्विलांस टीम व एसओजी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का नाम रत्नेश सोनकर है. यह सदर कोतवाली के बैरहाना मोहल्ले का निवासी है. पुलिस के अनुसार रत्नेश ने 17 जून को व्यापारी को धमकी देकर दो लाख की रंगदारी मांगी और खुद को मुख्तार अंसारी का गुर्गा बताया था. जांच में जुटी पुलिस ने मैसेज करने वाले नंबर को जब सर्विलांस पर लगाया तो आरोपी शहर का ही निकला. दरअसल, मामला मुख्तार से जुड़े होने की बात सामने आते ही आला अधिकारी हरकत में आ गए. उन्होंने तत्काल एसओजी व कोतवाली पुलिस को मामले के खुलासे के लिए लगा दिया. सर्विलांस टीम की मदद से एसओजी व कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गल्ला मंडी के पास से धर दबोचा. उसके पास से एक अवैध तमंचा व दो कारतूस, मामले में प्रयुक्त मोबाइल व सिमकार्ड बरामद कर किया है. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में अपना गुनाह कबूल किया है.

गिरफ्तार
आरोपी युवक के पास से बरामद हथियार

एसपी रायबरेली श्लोक कुमार ने बताया कि एक व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया है. मैसेज करने वाला खुद को बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का आदमी बताते हुए दो लाख रुपये की मांग की है. रकम न देने व पुलिस में शिकायत करने पर उसके बेटे की हत्या करने की धमकी दी है. मामले में तत्काल एसओजी व सदर कोतवाली की टीम को लगाया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस, मोबाइल व सिम बरामद किया गया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो पहले व्यापारी के यहां काम करता था. इस समय उसको पैसे की दिक्कत होने पर उसने यूट्यूब पर वीडियो देखकर रंगदारी मांगने की योजना बनाई. उसने व्यापारी को एक नए नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज किया था. फिलहाल आरोपी युवक को जेल भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.