रायबरेली: नए साल 2023 के पहले ही दिन रविवार को रायबरेली में बड़ा हादसा हो गया है. ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पूरे निधान गांव में अलाव तापते समय संतुलन बिगड़ने से मां और उसकी एक माह की मासूम बच्ची अलाव के ऊपर गिर गई.
आग की चपेट में आने से मां बेटी बुरी (Mother daughter caught fire in Rae Bareli) तरह से जल गई. इससे मासूम बच्ची की हालत अभी नाजुक है. दोनों मां बेटी अस्पताल मे भर्ती है. उनका इलाज जारी है. अलाव पर बच्ची के गिरने के बाद परिजन तुरंत आनन फानन में दोनों को इलाज के लिए सीएचसी ऊंचाहार ले गए. जंहा मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रायबरेली (District Hospital Rae Bareli) रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में दोनों को बर्न वार्ड में भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिया गया है. लेकिन, डॉक्टर बच्ची की हालत गंभीर बता रहे हैं.
पढ़ें- लखनऊ में किशोरी का झाड़ी में मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
परिजनों ने बताया कि ऊंचाहार थाना क्षेत्र के पूरे निधान गांव की घटना है. गांव निवासी राजन की पत्नी अंजना (27) अपनी एक माह की बेटी दिव्यांशी को गोद में लेकर कुर्सी पर बैठकर अलाव ताप रही थी. उसी दौरान संतुलन बिगड़ने पर मां बेटी अलाव के ऊपर गिर गईं, जिसकी चपेट में आकर मां बेटी गंभीर रूप से (Mother daughter badly burnt in Rae Bareli) झुलस गईं. आनन फानन परिजनों ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया, जहां मां बेटी की हालत गंभीर देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया. जिला अस्पताल में मौजूद चिकित्सक एस के सिंह ने बताया कि दोनों का इलाज जारी है. बच्ची की हालत अभी गंभीर है.
पढ़ें- कूड़े के ढेर में मिला व्यापारी का शव, परिजनों ने लूट के बाद हत्या की जताई आशंका