रायबरेली: बसंत पंचमी के अवसर पर परिजनों के साथ लालगंज स्थित गेगासो घाट पर गंगा स्नान करने गए दो किशोर अचानक से नदी में डूब गए. शोरगुल सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने एक किशोर को तो बचा लिया, लेकिन उसका साथी लापता हो गया.
मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश कराई, लेकिन उसका पता नहीं चल सका. कई घंटे गुजरने के बाद आक्रोशित परिजनों ने बांदा-बहराइच मार्ग पर प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ ने उन्हें समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.
दरअसल, लालगंज तहसील क्षेत्र के सराय बैरिहा खेड़ा निवासी आशीष त्रिवेदी अपने परिजनों के साथ लालगंज के गेगासो घाट पर गंगा स्नान के लिए गया था. वह अपने एक साथी के साथ स्नान कर रहा था तभी अचानक वह डूबने लगा. आशीष को डूबता देख उसका साथी उसे बचाने पहुंचा तो वो भी डूबने लगा.
शोरगुल सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने आशीष के साथी को तो बचा लिया, लेकिन आशीष नदी में लापता हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश की, लेकिन कई घंटे गुजरने के बाद भी उसका पता नहीं चल सका, जिससे आक्रोशित परिजनों ने बांदा-बहराइच मार्ग पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. जाम की सूचना पर पहुंचे सीओ लालगंज ने परिजनों को शांत कराया और जाम खुलवाया. फिलहाल किशोर की तलाश की जा रही है.