ETV Bharat / state

Kanpur Dehat Case : मंत्री प्रतिभा शुक्ला का बड़ा बयान, जेनरेटर पलटने से लगी आग, ये कोई मर्डर नहीं है.. - Minister Pratibha Shukla

महिला कल्याण मंत्री प्रतिभा शुक्ला एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंची. यहां उन्होंने विकास योजनाओं की हकीकत जानी. साथ ही कानपुर देहात में हुए मामले को लेकर सफाई दी और विपक्ष पर कहानी बनाने का आरोप लगाया.

etv bharat
मंत्री प्रतिभा शुक्ला
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 7:11 PM IST

महिला कल्याण मंत्री प्रतिभा शुक्ला

रायबरेलीः महिला कल्याण मंत्री प्रतिभा शुक्ला शुक्रवार को रायबरेली पहुंची. दौरे के दौरान उन्होंने जिले में चल रही विकास योजनाओं की हकीकत जानी. साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देशित किया. इस बीच मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कानपुर में मां और बेटी की मौत मामले में सफाई देते हुए कहा कि 'झोपड़ी के पास जनरेटर रखा था. छप्पर हटाने के दौरान जनरेटर पलट गया और उसमें आग लग गई, जिससे मां-बेटी आग में फंस गईं. एक पुलिसकर्मी ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वो उन्हें नही बचा पाए. अब विपक्ष इस पर तरह-तरह की कहानियां बना रहा है, लेकिन सच्चाई मुझसे अच्छी तरह कोई नही जानता'.

जिले के दौरे पर पहुंची महिला कल्याण मंत्री प्रतिभा शुक्ला का काफिला कलेक्ट्रेट के बचत भवन पहुंचा, जहां मौजूद जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी ने उनका स्वागत किया. साथ ही उन्हें बचत भवन के बाहर ही गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. इसके बाद मंत्री ने अधिकारियों के साथ बचत भवन में बैठककर योजनाओं की हकीकत जानी. साथ ही उन्हें उचित दिशा निर्देश भी दिए. इसके बाद वो मीडिया से भी मुखातिब हुई.

मीडिया के कानपुर कांड के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि महिला कल्याण मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि 'झोपड़ी का छप्पर हटाते समय वहां रखा हुआ जनरेटर पलट गया, जिससे आग ने तेजी पकड़ ली. वहां पर मौजूद एक पुलिसकर्मी उन्हें बचाने गया था, लेकिन वो अपनी जान बचाकर निकल आया. इतनी ही सच्चाई है. अब लोग कहानी बना रहे हैं, सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है, सरकार ने उन्हें सहायता राशि देने की बात कही है. वहां बुलडोजर से घर नहीं गिराया जा रहा था. सरकार गरीबों के साथ है उनकी सहायता करने की पूरी कोशिश करती है. ये सिर्फ एक घटना है. ये कोई मर्डर नहीं है. सरकार महिलाओं के साथ है.

महिला कल्याण मंत्री प्रतिभा शुक्ला

रायबरेलीः महिला कल्याण मंत्री प्रतिभा शुक्ला शुक्रवार को रायबरेली पहुंची. दौरे के दौरान उन्होंने जिले में चल रही विकास योजनाओं की हकीकत जानी. साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देशित किया. इस बीच मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कानपुर में मां और बेटी की मौत मामले में सफाई देते हुए कहा कि 'झोपड़ी के पास जनरेटर रखा था. छप्पर हटाने के दौरान जनरेटर पलट गया और उसमें आग लग गई, जिससे मां-बेटी आग में फंस गईं. एक पुलिसकर्मी ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वो उन्हें नही बचा पाए. अब विपक्ष इस पर तरह-तरह की कहानियां बना रहा है, लेकिन सच्चाई मुझसे अच्छी तरह कोई नही जानता'.

जिले के दौरे पर पहुंची महिला कल्याण मंत्री प्रतिभा शुक्ला का काफिला कलेक्ट्रेट के बचत भवन पहुंचा, जहां मौजूद जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी ने उनका स्वागत किया. साथ ही उन्हें बचत भवन के बाहर ही गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. इसके बाद मंत्री ने अधिकारियों के साथ बचत भवन में बैठककर योजनाओं की हकीकत जानी. साथ ही उन्हें उचित दिशा निर्देश भी दिए. इसके बाद वो मीडिया से भी मुखातिब हुई.

मीडिया के कानपुर कांड के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि महिला कल्याण मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि 'झोपड़ी का छप्पर हटाते समय वहां रखा हुआ जनरेटर पलट गया, जिससे आग ने तेजी पकड़ ली. वहां पर मौजूद एक पुलिसकर्मी उन्हें बचाने गया था, लेकिन वो अपनी जान बचाकर निकल आया. इतनी ही सच्चाई है. अब लोग कहानी बना रहे हैं, सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है, सरकार ने उन्हें सहायता राशि देने की बात कही है. वहां बुलडोजर से घर नहीं गिराया जा रहा था. सरकार गरीबों के साथ है उनकी सहायता करने की पूरी कोशिश करती है. ये सिर्फ एक घटना है. ये कोई मर्डर नहीं है. सरकार महिलाओं के साथ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.