रायबरेली: योगी मंत्रिमंडल में नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता सोमवार को रायबरेली पहुंचे. शहर के लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में मंत्री के आने की खबर से बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्रित हुए. इस दौरान मंत्री ने विभागीय समीक्षा बैठक के अलावा पार्टी पदाधिकारियों से पंचायत चुनाव की रणनीति को लेकर भी चर्चा की.
गेस्ट हाउस में ही विभागीय योजनाओं की जमीनी हकीकत परखने के मकसद से मंत्री ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान आगामी 6 और 7 फरवरी को अलीगढ़ में प्रस्तावित अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के महासम्मेलन की तैयारियों के बाबत भी वैश्य समाज के नेताओं से चर्चा की गई. मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि वैश्य समाज हमेशा से राष्ट्रहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देता रहा है. यही कारण है कि वर्तमान की मोदी सरकार और योगी सरकार को उसका पूरा समर्थन हासिल है. इसके अलावा कुछ जगहों पर औचक निरक्षण भी किया जा सकता है.
पार्टी नेताओं में लगी स्वागत करने की होड़
मंत्री के नगर आगमन पर बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं में आवभगत की होड़ दिखी. हालांकि, विभागीय अधिकारी भी इसमें पीछे नहीं रहे. वैश्य समाज के तमाम नेता अन्य सभी पर भारी पड़ते दिखे.