रायबरेली: तकनीक के सहारे रायबरेली के आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (आरेडिका) ने कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने की ठानी है. रेल डिब्बा निर्माण के इस विश्व स्तरीय कारखाने में आईटी बेस्ड एप्लीकेशन के जरिए परिसर में आने वाली सभी सामग्रियों का रियल टाइम डाटा उपलब्ध होगा. इसके साथ ही परिसर में एंट्री के दौरान की स्थितियों के विवरण को भी सहेजा जा सकेगा.
खास बात यह है कि यह सभी विवरण यूजर फ्रेंडली होने के साथ ही 'रियल टाइम बेसिस' पर सहज उपलब्ध भी रहेंगे. ट्रक, ड्राइवर, सामग्री और आरोग्य सेतु समेत सामग्रियों की अनलोडिंग से लेकर फोटो एवं जियोटैगिंग के साथ उससे जुड़ी सभी जानकारी एक प्लेटफार्म पर मिलने का दावा किया जा रहा है.
'मटेरियल इंट्री मॉनिटरिंग सिस्टम' नाम से बनाएं गए इस विशेष साफ्टवेयर के लोकार्पण के अवसर पर आरेडिका के महाप्रबंधक वीएम श्रीवास्तव ने दावा किया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए वाहन और वाहन चालकों के विवरण की हर समय उपलब्धता जरूरी थी, इस सॉफ्टवेयर के जरिए उसे पाया जा सकेगा. इसके अलावा वाहनों और सामग्रियों की निगरानी के साथ-साथ, सिस्टम से प्राप्त होने वाली विभिन्न रिपोर्टों से कार्य कुशलता में भी वृद्धि होगी.
दरअसल कारखाने में प्रतिदिन बड़ी संख्या में वाहनों के जरिए सामग्रियों की आमद रहती है. उन सभी का व्यवस्थित 'रियल टाइम' डाटा की उपलब्धता का लक्ष्य इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से पूरा किया जा सकेगा. साथ ही आरोग्य सेतु की यूनिक आइडेंटिटी को भी सुरक्षित करने की बात भी कही जा रही है.