रायबरेली: कानपुर में गुरुवार देर रात को दबिश देने गई पुलिस टीम पर बदमाशों के हमले में शहीद हुए शिवराजपुर थाना इंचार्ज महेश यादव का शनिवार को उनके पैतृक आवास पर अंतिम संस्कार किया गया. जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के बनपुरवा गांव में गंगा नदी के किनारे उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान घाट पर अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रधिकारी, उपजिलाधिकारी और क्षेत्रीय विधायक के साथ ही सपा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव मौजूद रहे.
बता दें कि गुरुवार देर रात कानपुर में चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरु गांव में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर पर दबिश देने के लिए सीओ के साथ तीन थानों की पुलिस फोर्स गई थी, लेकिन बदमाशों ने पुलिस को घेर कर उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. इन्हीं में से शिवराजपुर थाने के इंचार्ज महेश यादव, जोकि रायबरेली के सरेनी थाना क्षेत्र के बनपुरवा के निवासी थे.
शुक्रवार देर रात उनका शव पैतृक गांव पहुंचा और शनिवार सुबह उनका अंतिम संस्कार गांव से कुछ ही दूरी पर गंगा नदी के किनारे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. इस दौरान वहां लोगों का हुजूम मौजूद रहा और उन्होंने नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी.
जिले के अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, एएसपी नित्यानन्द रॉय, सीओ इंद्रपाल और एसडीएम जीतलाल सैनी के साथ ही क्षेत्रीय विधायक भाजपा के धीरेंद्र बहादुर सिंह और सपा के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव भी मौजूद थे. शहीद को मुखाग्नि उनके बड़े बेटे विवेक ने दी.