रायबरेली: जनपद वासियों में अब पुलिस का खौफ दिन पर दिन खत्म होता नजर आ रहा है. आम आदमी खुद ही दोषी को सजा देने लगे हैं. ताजा मामला रायबरेली के बछरांवा थाना क्षेत्र का है. यहां अनाज की चोरी कर रहे एक युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और पेड़ से बांध दिया. इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया. वहीं जिन लोगों ने उसे पेड़ से बांधा था, उन पर भी मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
जानिए पूरा मामला ?
रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र के घुरैना गांव निवासी राजेंद्र मौर्य पर, यहीं के रहने वाले राम स्वरूप के यहां तीन बोरी गेंहू चोरी का आरोप लगा है. इतना ही नहीं आरोपी को तालिबानी तरीके से पेड़ में बांधकर बंधक बना लिया गया. पेड़ में बंधे चोरी के आरोपी युवक की वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है. वीडियो सामने आते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शख्स को बंधक मुक्त कराया. उसके खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है. जिन लोगों ने युवक को पेड़ से बांधकर उसे पीटा था, उनपर भी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए, दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य लोगों की तलाश जारी है.
घुरैना में गेंहू चोरी के आरोप में युवक को पेड़ से बांधकर बंधक बना लिया गया था. पुलिस ने पीड़ित पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं जिन लोगों ने नियम विरुद्ध आरोपी को बंधक बनाया है, उन पर भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
-श्लोक कुमार, एसपी
इसे भी पढे़ं- बहनों के साथ छेड़खानी का भाइयों ने किया विरोध तो दबंगों ने मारी गोली