रायबरेली: जिले के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के देवतरा गांव में घर के बाहर बैठी एक महिला पर गांव के ही दबंग ने कुल्हाड़ी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पड़ोसियों की मदद से जब परिजन महिला को इलाज के लिए सीएचसी महराजगंज ले गए तो वहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल हत्या जैसी वारदात की सूचना पर आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी.
जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार जिले के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के देवतरा गांव निवासी गीता जिसके पति राम फेर का कुछ साल पहले निधन हो गया था. वह खेती मजदूरी कर अपने तीन बच्चों का भरण पोषण कर रही थी. आरोप है कि गांव का ही राम खेलावन उस पर डोरे डाल रहा था. एक साल पहले गीता ने उसकी शिकायत पुलिस से की थी, जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. तीन महीने बाद जेल से छूटने के बाद वह गीता से अपने अपमान का बदला लेने की फिराक में था. सोमवार देर शाम जब गीता अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी, उसी समय राम खेलावन कुल्हाड़ी लेकर वहां पहुंचा और गीता जब तक कुछ समझ पाती उस पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए. चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर जब तक पहुंचते आरोपी वहां से फरार हो गया था. वहीं परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से गीता को इलाज के लिए सीएचसी महराजगंज पहुंचाया, लेकिन वहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सोशल मीडिया के जरिये रायबरेली पुलिस ने बताया कि मौके पर पुलिस टीम मौजूद है. मामले की जांच की जा रही है.